गोंडा जिले में शुक्रवार को जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में चकबंदी विभाग की कार्यों की समीक्षा बैठक की। इस बैठक के दौरान डीएम ने चकबंदी विभाग के...
गोंडा में जिलाधिकारी ने चकबंदी विभाग की समीक्षा बैठक की : अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश
Dec 14, 2024 00:43
Dec 14, 2024 00:43
विवादों को जल्द सुलझाया जाए
जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि पुराने वादों को जल्द सुलझाया जाए और जिन मामलों पर सुनवाई बाकी है, उन्हें निर्धारित समय सीमा में पूरा किया जाए। इसके अलावा जिन कार्यालयों में प्राप्त शिकायतों और प्रार्थनापत्रों का निस्तारण लंबित है उन्हें शीघ्र निपटाने का निर्देश दिया। उन्होंने यह भी कहा कि न्यायालय से संबंधित सभी फाइलों को विशेष रूप से सुरक्षित रखा जाए। जिलाधिकारी ने बैठक में चकबंदी विभाग की कार्यप्रणाली को और प्रभावी बनाने के लिए अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश भी दिए।
चकबंदी विभाग की उपलब्धियाें की दी जानकारी
बैठक के दौरान चकबंदी विभाग द्वारा एक महत्वपूर्ण उपलब्धि की भी जानकारी दी गई। ग्राम जफरापुर, तहसील तरबगंज, गोंडा में 25 वर्षों से चल रहे स्थगन को रद्द कर दिया गया, जो विभाग की एक बड़ी सफलता मानी जा रही है। इसके अलावा ग्राम मनीपुर ग्रांट वन टांगिया, तहसील मनकापुर के प्रस्ताव को दिसंबर 2024 में धारा 52 के तहत भेजने की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी। इस बैठक में मुख्य राजस्व अधिकारी महेश प्रकाश, बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी देवेंद्र सिंह, सभी सीओ चकबंदी, एसीओ चकबंदी, राजस्व निरीक्षक और लेखपाल भी उपस्थित रहे।
Also Read
14 Dec 2024 06:17 PM
गोंडा जिले की देहात कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए तीन शातिर बदमाशों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया। इन बदमाशों पर... और पढ़ें