हापुड़ पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों को मयखाने में तब्दील करने वालों के खिलाफ ऑपरेशन पियाक्कर चलाया। पुलिस ने अभियान चलाकर 97 लोगों को हिरासत में लेकर कार्रवाई की है।
हापुड़ पुलिस की शराबियों के खिलाफ कार्रवाई : सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीते पकड़े गए 97 शराबी, हुई कार्रवाई
Dec 15, 2024 12:21
Dec 15, 2024 12:21
क्या है पूरा मामला
आपको बता दें कि शाम होते ही सार्वजनिक स्थान शराबियों के लिए मयखाना बन जाते हैं। ऐसे में कई बार शराबी रास्ते से गुजरने वाले लोगों से बदसलूकी भी करते हैं। शराबी कार, बाइक, चौराहों जैसे सार्वजनिक स्थानों पर खुलेआम मयखाना बनाकर शराब पीते हैं। जिसको लेकर जिले के एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने अभियान चलाने के आदेश दिए थे। जिसके बाद नगर कोतवाली पुलिस, बाबूगढ़ पुलिस, धौलाना पुलिस, कपूरपुर और हाफिजपुर पुलिस ने अभियान चलाया।
क्या बोले एसपी
एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि कुछ लोग सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर लोगों से अभद्रता करते हैं। शराब पीकर हंगामा करते हैं। जिसको लेकर पुलिस ने अभियान चलाकर 97 लोगों को हिरासत में लेकर सुसंगत धाराओं में कार्रवाई की है। उन्होंने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
Also Read
15 Dec 2024 01:35 PM
एसपी विजिलेंस के जारी प्रेस नोट के मुताबिक, आरोपी के पास 16 करोड़ रुपये की कीमत का आवासीय परिसर, 37 लाख के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, 62 लाख के आभूषण और 2 लाख 47 हजार की नकदी बरामद की गई है। और पढ़ें