उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में राज्य के पिछड़े इलाकों में विकास के नए रास्ते खुले हैं। इस दिशा में एक और अहम कदम गोंडा जिले के बुटहनी वनटांगिया गांव में बिजली की आपूर्ति से उठाया गया है...
गोंडा के बुटहनी गांव में 77 साल बाद बिजली का आगमन : उजाले की ओर कदम होने से ग्रामीणों के चेहरों पर खुशी का माहौल
Dec 06, 2024 12:59
Dec 06, 2024 12:59
अंग्रेजों के जमाने में बसाया गया था गांव
यह गांव अंग्रेजों के जमाने में बसाया गया था, जहां के लोग आजादी के बाद भी मूलभूत सुविधाओं से महरूम रहे। पहले यह लोग घास-फूस के घरों में रहते थे और जलौनी लकड़ी पर निर्भर होकर जीवन यापन करते थे। 2018 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर वनटांगिया गांवों को राजस्व ग्राम घोषित किया गया और इनके विकास के लिए कई योजनाएं शुरू की गईं। इसके तहत यहां के लोगों को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत घर, भूमि अधिकार, पानी और रोजगार के अवसर दिए गए, जिससे उनके जीवन स्तर में सुधार हुआ।
गांव वालों के चेहरे खुशी से खिले
अब बिजली का कनेक्शन मिलने से गांववासियों का जीवन आसान हो गया है। मीना, जो एक स्वयं सहायता समूह की संचालिका हैं, ने कहा कि अब घरों में अंधेरा नहीं है और सुरक्षा के साथ विकास की दिशा में यह एक अहम कदम है। गांव के बुजुर्ग नंद लाल ने भी खुशी जताते हुए कहा कि हमने अपने जीवन के कई साल अंधेरे में बिताए, लेकिन अब हमारी आने वाली पीढ़ी उजाले में बढ़ेगी। यह ऐतिहासिक उपलब्धि बुटहनी गांव के लिए एक नई रोशनी लेकर आई है, जो यहां के विकास में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।
Also Read
12 Dec 2024 05:29 PM
गोंडा जिले के देवीपाटन रेंज के डीआईजी अमित पाठक चार्ज संभालने के बाद लगातार एक्शन मोड में दिखाई दे रहे हैं। गुरुवार को... और पढ़ें