Gonda News :  बाजार में खरीदारी कर रहे लोगों की सामान चोरी कर रही पांच महिलाएं गिरफ्तार

बाजार में खरीदारी कर रहे लोगों की सामान चोरी कर रही पांच महिलाएं गिरफ्तार
UPT | गिरफ्तार की गई 5 महिलाएं।

Oct 30, 2024 22:32

जिले की नगर कोतवाली पुलिस ने दीपावली के अवसर पर खरीदारी कर रहे लोगों से पैसे और जेवर चोरी करने वाली पांच अंतर्जनपदीय नकाबपोश महिलाओं को...

Oct 30, 2024 22:32

Gonda News : गोंडा जिले की नगर कोतवाली पुलिस ने दीपावली के अवसर पर खरीदारी कर रहे लोगों से पैसे और जेवर चोरी करने वाली पांच अंतर्जनपदीय नकाबपोश महिलाओं को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार महिलाओं में साकरुन, रुकसाना, नूरजहां, सुखबुन्निशा और समा शामिल हैं, जो सिद्धार्थनगर और बलरामपुर की रहने वाली है।



पुलिस ने बताया कि ये महिलाएं पीपल चौराहे के पास खरीदारी करने आए लोगों को निशाना बना रही थी। श्वेता उपाध्याय से 3700 रुपये, एक चांदी का सिक्का और एक मोबाइल फोन चोरी कर लिया गया। इसके अलावा, महारानीगंज क्षेत्र में भी इन महिलाओं ने सोने-चांदी के जेवरात जैसे हाथ का कड़ा, पायल और बाली चुराई थी। गिरफ्तार महिलाओं के पास से पुलिस ने 3700 रुपये नकद, एक चांदी का सिक्का, एक चोरी का मोबाइल फोन, सफेद धातु के कंगन, पीली धातु की नाक की कील, सफेद धातु की दो जोड़ी पायल और पीली धातु की एक जोड़ी कान की बाली बरामद की है।

मुकदमा दर्ज कर सभी महिलाओं को भेजा जेल
कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर सभी महिलाओं को जेल भेज दिया गया है। नगर कोतवाल मनोज कुमार पाठक ने बताया कि यह सभी महिलाएं दीपावली के मौके पर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रही थी। जिन्हें पुलिस ने बाजार में ही पकड़ लिया यह गिरफ्तारी उन लोगों के लिए चेतावनी है। जो त्योहार के दौरान ऐसी गतिविधियों में शामिल होते है।

Also Read

आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल की कड़ी कार्रवाई, सहायक आयुक्त निलंबित

2 Jan 2025 08:20 PM

गोंडा गोंडा में 27610 लीटर ENA चोरी का मामला : आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल की कड़ी कार्रवाई, सहायक आयुक्त निलंबित

गोंडा जिले के नवाबगंज स्थित डिस्टलरी से 27610 लीटर एक्स्ट्रा न्यूट्रल अल्कोहल (ENA) चोरी का माममें में आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है। इस मामले में बीते 10 अक्टूबर को सहायक आयुक्त आबकारी ने डिस्टलरी प्लांट के मालिक समेत कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज ... और पढ़ें