स्वामित्व योजना : प्रमाण पत्र देकर जमीनों का मालिकाना हक सौंपा, राजा भैया ने बताए योजना के लाभ

प्रमाण पत्र देकर जमीनों का मालिकाना हक सौंपा, राजा भैया ने बताए योजना के लाभ
UPT | केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री ने दिया बड़ा बयान।

Jan 18, 2025 18:37

गोंडा के जिला पंचायत सभागार में स्वामित्व योजना के तहत घरौनी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान 2000 लोगों को घरौनी प्रमाण पत्र वितरित किए गए...

Jan 18, 2025 18:37

Gonda News : गोंडा के जिला पंचायत सभागार में स्वामित्व योजना के तहत घरौनी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान 2000 लोगों को घरौनी प्रमाण पत्र वितरित किए गए। वहीं पूरे जिले की 1192 ग्राम पंचायतों में 1 लाख 97 लाख लोगों को प्रमाण पत्र देकर उनके जमीनों का मालिकाना हक सौंपा गया।

हर कोई अपनी आस्था के अनुसार महाकुंभ जाएगा
कार्यक्रम में केंद्रीय कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया ने कहा कि तहसीलों में भ्रष्टाचार हो रहा है और इसे समाप्त करने के लिए कड़ी कार्रवाई की आवश्यकता है। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को इस दिशा में कार्रवाई के निर्देश दिए। मीडिया से बात करते हुए राजा भैया ने प्रयागराज महाकुंभ में मोदी कैबिनेट के जाने को लेकर कहा कि हर व्यक्ति अपनी आस्था के अनुसार महाकुंभ में स्नान के लिए जाएगा। साथ ही गुड्डू मुस्लिम के फर्जी पासपोर्ट मामले पर उन्होंने कहा कि जांच पूरी तरह से हो रही है और इसे सही तरीके से अंजाम तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह सरकार जनता के दुश्मनों के खिलाफ किसी भी सूरत में कार्रवाई करेगी।



दिल्ली चुनावों पर भी दी प्रतिक्रिया
राजा भैया ने अंतर्राष्ट्रीय वेटलैंड डे के कार्यक्रम के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 1 फरवरी और 2 फरवरी को अयोध्या और गोंडा में बड़े कार्यक्रम आयोजित होंगे। 1 फरवरी को अयोध्या में वर्कशॉप होगी, और 2 फरवरी को गोंडा के पार्वती अरगा झील पर एक बड़ा आयोजन होगा। जिसमें केंद्रीय कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र यादव और सीएम योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति की संभावना है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए राजा भैया ने कहा कि दिल्ली की जनता को अपने फैसले लेने का अधिकार है और वहां की जनता अब केवल काम को देखकर वोट देने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि क्रेडिट देने का हक जनता को है, और काम के आधार पर ही वोट मिलेंगे।

गोंडा में मदरसा भ्रष्टाचार के मुद्दे पर यह बोले
गोंडा में मदरसा संचालकों द्वारा किए गए भ्रष्टाचार के मुद्दे पर राजा भैया ने कहा कि सरकार की योजनाओं का दुरुपयोग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि 2018 में एक शिकायत मिलने के बाद जांच शुरू की गई थी और अब इस मामले में दोषियों की पहचान हो चुकी है। उन्होंने प्रशासन से जल्द कार्रवाई करने की अपील की ताकि भ्रष्टाचार पर लगाम लगाई जा सके।

Also Read

संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता युवक का मिला शव, ग्रामीणों में मचा हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी

18 Jan 2025 06:35 PM

गोंडा Gonda News :  संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता युवक का मिला शव, ग्रामीणों में मचा हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी

गोंडा जिले में इटियाथोक थाना अंतर्गत मकदूम पुरवा गांव के पास नहर पुलिया के किनारे स्थित गड्ढे में 30 वर्षीय शकील का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने... और पढ़ें