Gonda News : फार्मासिस्टों ने अपनी लंबित मांगों को लेकर किया एक दिवसीय धरना, अपर निदेशक को सौंपा ज्ञापन

फार्मासिस्टों ने अपनी लंबित मांगों को लेकर किया एक दिवसीय धरना, अपर निदेशक को सौंपा ज्ञापन
UPT | प्रदर्शन करते जिले भर के फार्मासिस्ट।

Jan 03, 2025 17:10

गोंडा जिले में डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के सैकड़ों फार्मासिस्टों ने अपनी लंबित मांगों को लेकर शुक्रवार को एक दिवसीय धरना दिया। इस धरने के माध्यम से उन्होंने विभिन्न समस्याओं पर ध्यान आकर्षित किया, जिनमें पदनाम परिवर्तन, फार्मासिस्टों की पदोन्नति और स्वास्थ्य केंद्रों में रिक्त पदों की भराई शामिल हैं। एसोसिएशन के आह्वान पर आयोजित इस धरने में जिलेभर के फार्मासिस्टों ने भाग लिया और अपनी आवाज उठाई।

Jan 03, 2025 17:10

Gonda News : गोंडा जिले में डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के सैकड़ों फार्मासिस्टों ने अपनी लंबित मांगों को लेकर शुक्रवार को एक दिवसीय धरना दिया। एसोसिएशन के आह्वान पर आयोजित इस धरने में फार्मासिस्टों ने देवीपाटन मंडल के अपर स्वास्थ्य निदेशक को ज्ञापन सौंपा, जिसमें उनकी विभिन्न मांगों का उल्लेख किया गया। धरने का नेतृत्व डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष सालिकराम त्रिपाठी ने किया।

इस दौरान जिला अस्पताल, सीएचसी, पीएचसी व अन्य स्वास्थ्य केंद्रों के फार्मासिस्ट शामिल हुए। फार्मासिस्टों की मुख्य मांगों में पदनाम परिवर्तन, ब्लड बैंक में फार्मासिस्ट का कार्य निर्धारित करना, फार्मासिस्ट की पदोन्नति की प्रक्रिया में सुधार जैसे मुद्दे शामिल हैं।

पदनाम परिवर्तन और पदोन्नति की मांग 
पूर्व मंडल प्रवक्ता सुधांशु मिश्रा ने मांग की कि जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में फार्मासिस्ट के रिक्त पदों को भरा जाए। साथ ही प्रत्येक ट्रॉमा सेंटर में तीन फार्मासिस्ट और दो चीफ फार्मासिस्ट के पद सृजित किए जाएं। एसोसिएशन के अन्य पदाधिकारियों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर कार्रवाई नहीं हुई तो 30 जनवरी को स्वास्थ्य निदेशक कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा और इसके बाद पूरे प्रदेश में बड़े आंदोलन किए जाएंगे। धरना-प्रदर्शन में फार्मासिस्टों के अलावा घनश्याम पांडेय, सुधीर शुक्ला, मनीष उपाध्याय, कुलदीप मणि त्रिपाठी समेत कई अन्य प्रमुख सदस्य मौजूद रहे।

Also Read

शहीदों को किया याद, कवियों ने कविताओं से श्रोताओं में भरा जोश

5 Jan 2025 10:58 AM

गोंडा गोंडा में हुआ भव्य कवि सम्मेलन : शहीदों को किया याद, कवियों ने कविताओं से श्रोताओं में भरा जोश

गोंडा जिले के शहीदे आजम सरदार भगत सिंह इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित गोंडा महोत्सव के समापन अवसर पर भव्य अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ... और पढ़ें