नौकरी दिलाने के नाम पर महिलाओं से ठगी : मेडिकल कॉलेज से लीक हुआ डाटा, पहले भी हो चुकी ऐसी घटना

मेडिकल कॉलेज से लीक हुआ डाटा, पहले भी हो चुकी ऐसी घटना
UPT | जांच करती नगर कोतवाली पुलिस

Nov 10, 2024 19:04

गोंडा जिले में एक बार फिर नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। इस बार स्मार्ट वैल्यू नामक संस्था ने नाबालिग और बालिक महिलाओं से पंजीकरण शुल्क के नाम पर ठगी की है...

Nov 10, 2024 19:04

Gonda News : गोंडा जिले में एक बार फिर नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। इस बार स्मार्ट वैल्यू नामक संस्था ने नाबालिग और बालिक महिलाओं से पंजीकरण शुल्क के नाम पर ठगी की है। संस्था ने महिलाओं से 250 रुपये लेकर उनका पंजीकरण कराया और बाद में 12,000 से 18,000 रुपये की डिमांड की। जब महिलाओं ने पैसे देने से मना किया तो उन्हें बिना नौकरी के वापस भेज दिया गया और उनका रजिस्ट्रेशन शुल्क भी वापस नहीं किया गया। यह ठगी गोंडा जिला मेडिकल कॉलेज से लीक हुए डाटा पर के आधार पर की गई है।

पहले भी हो चुकी ऐसी वारदात
जानकारी के मुताबिक पिछले एक सप्ताह में मेडिकल कॉलेज में इलाज कराने आईं महिलाओं का डाटा किसी कर्मचारी द्वारा स्मार्ट वैल्यू संस्था को दिया गया। इसके बाद संस्था ने इन महिलाओं को नौकरी दिलाने के नाम पर फोन किया और उन्हें एक जगह बुलाया जहां से ठगी की गई। गोंडा नगर कोतवाली पुलिस और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की टीम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है। हालांकि यह पहली बार नहीं है जब स्मार्ट वैल्यू नामक संस्था पर आरोप लगे हैं। पिछले तीन महीने पहले भी इस संस्था द्वारा 16 नाबालिग लड़कियों को बिहार भेजने की कोशिश की गई थी। जिसे गोंडा रेलवे स्टेशन पर छापेमारी कर रोका गया था, उस समय भी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने संस्था और तीन महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। लेकिन अब तक इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।



कर्मचारियों द्वारा महिलाओं का डाटा लीक किया
गोंडा मेडिकल कॉलेज पर भी सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि यहां के कर्मचारियों द्वारा महिलाओं का डाटा लीक किया गया। अब यह सवाल खड़ा हो रहा है कि मेडिकल कॉलेज में कौन कर्मचारी डाटा लीक कर रहा है और स्वास्थ्य विभाग इस मामले में क्या कार्रवाई करेगा।यह मामला तब सामने आया जब महिलाओं ने बताया कि उन्हें इलाज के लिए गोंडा मेडिकल कॉलेज जाना पड़ा था। जहां एक महिला कर्मचारी ने उन्हें नौकरी दिलाने का आश्वासन दिया और उनका संपर्क स्मार्ट वैल्यू संस्था को दिया।

ठगी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग
पंजीकरण शुल्क के नाम पर 250 रुपये लेकर उन्हें एक कमरे में बैठाया गया, जहां 2 घंटे बाद 12,000 से 18,000 रुपये की मांग की गई। जब महिलाओं ने पैसे देने से मना किया तो उन्हें बिना नौकरी के वापस भेज दिया गया। इस मामले में ठगी का शिकार हुई महिलाओं ने बताया कि उन्हें यह भी बताया गया था कि 5वीं, 10वीं पास लड़कियों के लिए भी नौकरी उपलब्ध है। और उन्हें नौकरी पाने के लिए 250 रुपये की पंजीकरण फीस चुकानी पड़ेगी। महिलाएं अब इस ठगी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रही हैं। इस मामले में स्मार्ट वैल्यू नामक संस्था के खिलाफ पहले भी मानव तस्करी का केस दर्ज हो चुका है, लेकिन अब तक इस संस्था पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।

Also Read

गांव में दुष्कर्म का शिकार हुई नाबालिग ने आत्महत्या की, आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज

14 Nov 2024 08:46 PM

गोंडा गोंडा में दर्दनाक घटना : गांव में दुष्कर्म का शिकार हुई नाबालिग ने आत्महत्या की, आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज

गोंडा जिले के खरगूपुर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। जहां एक 15 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म के बाद उसने आत्महत्या कर ली। और पढ़ें