गोंडा पुलिस की सफलता : मुठभेड़ में चार शातिर लुटेरे गिरफ्तार, भारी मात्रा में सामान बरामद

मुठभेड़ में चार शातिर लुटेरे गिरफ्तार, भारी मात्रा में सामान बरामद
UPT | पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने के दौरान घायल हुआ आरोपी अभिनव उर्फ रौनक सिंह

Nov 26, 2024 12:34

गोंडा में नगर और देहात कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम और एसओजी ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने कटहाघाट रोड पर एक मुठभेड़ के दौरान चार शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है...

Nov 26, 2024 12:34

Gonda News : गोंडा में नगर और देहात कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम और एसओजी ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने कटहाघाट रोड पर एक मुठभेड़ के दौरान चार शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। इन लुटेरों के पास से 25,500 रुपये की नकदी, दो मोबाइल फोन, एक स्कॉर्पियो गाड़ी, एक अपाचे मोटरसाइकिल, अवैध तमंचा और कारतूस बरामद किए गए हैं।

मुठभेड़ में दो आरापियों के पैर में लगी गोली 
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए आरोपियों में अभिनव उर्फ रौनक सिंह, आकाश सिंह, ऋषभ सिंह और आदर्श पांडेय शामिल हैं। मुठभेड़ के दौरान अभिनव उर्फ रौनक सिंह के बाएं पैर में गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया। घायल आरोपी को इलाज के लिए गोंडा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।पुलिस ने बताया कि अभिनव उर्फ रौनक सिंह के खिलाफ पहले भी मारपीट के मामले दर्ज हैं, जबकि अन्य आरोपियों के अपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस ने बताया कि इस घटना के बाद आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।



लूट की घटनाओं का हुआ खुलासा
मुठभेड़ से कुछ घंटे पहले आरोपियों ने नगर कोतवाली क्षेत्र के परसापुर और देहात कोतवाली क्षेत्र में भी लूट की घटनाओं को अंजाम दिया था। पुलिस ने इन आरोपियों से लूटी गई नकदी और मोबाइल फोन बरामद किए हैं। साथ ही एक बिना नंबर की स्कॉर्पियो गाड़ी और एक अपाचे मोटरसाइकिल भी बरामद की गई। जिसका उपयोग वे लूट की घटनाओं में कर रहे थे। गोंडा पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि यह कार्रवाई देर रात नगर कोतवाली देहात कोतवाली और एसओजी टीम द्वारा की गई थी। 

Also Read

बच्चों के खिलौने के बंटवारे को लेकर हुआ खूनी संघर्ष, महिला की मौत

9 Dec 2024 06:51 PM

गोंडा Gonda News : बच्चों के खिलौने के बंटवारे को लेकर हुआ खूनी संघर्ष, महिला की मौत

गोंडा जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र के सरैया गांव में बच्चों के खिलौने के बंटवारे को लेकर हुए विवाद में एक महिला की हत्या हो गई। और पढ़ें