Gonda News : क्राइम मीटिंग में अफसरों पर जमकर बरसे एसपी, जानें थाना प्रभारियों को क्या दिए निर्देश...

क्राइम मीटिंग में अफसरों पर जमकर बरसे एसपी, जानें थाना प्रभारियों को क्या दिए निर्देश...
UPT | क्राइम मीटिंग करते एसपी विनीत जायसवाल।

Nov 15, 2024 17:01

गोंडा के पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने कानून व्यवस्था को चाक चौबंद बनाने के लिए जिले के सभी राजपत्रित अधिकारियों और थाना प्रभारी के साथ एक महत्वपूर्ण क्राइम मीटिंग की। इसमें एसपी ने अधिकारियों को अपराधियों के खिलाफ...

Nov 15, 2024 17:01

Gonda News : गोंडा के पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने कानून व्यवस्था को चाक चौबंद बनाने के लिए जिले के सभी राजपत्रित अधिकारियों और थाना प्रभारी के साथ एक महत्वपूर्ण क्राइम मीटिंग की। इसमें एसपी ने अधिकारियों को अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही लापरवाही बरतने पर कई थानाध्यक्षों और राजपत्रित अधिकारियों को कड़ी फटकार भी लगाई। एसपी ने यह भी कहा कि किसी भी फरियादी की शिकायतों को गंभीरता से लिया जाए और तत्काल समाधान किया जाए, ताकि आरोपियों के खिलाफ कठोर कदम उठाए जा सकें।

जीरो टॉलरेंस नीति पर काम करें
एसपी ने बैठक के दौरान यह भी स्पष्ट किया कि किसी प्रकार का भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और जीरो टॉलरेंस नीति के तहत सभी अधिकारियों को कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जो भी आरोपी फरार हैं, उनके खिलाफ सख्त अभियान चलाया जाए और उन्हें पकड़ने के लिए पूरी सख्ती के साथ काम किया जाए। गुंडा एक्ट और गैंगस्टर एक्ट के तहत आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। इसके अलावा अपराध से अर्जित संपत्तियों को भी गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क करने के आदेश दिए गए हैं।

विवेचना में लापरवाही बर्दाश्त नहीं
एसपी विनीत जायसवाल ने विवेचकों को सख्त चेतावनी दी कि किसी भी जांच में लापरवाही नहीं बरती जाए। उन्होंने अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि लंबित मामलों में कोई ढिलाई न हो और रिपोर्ट गुण-दोष के आधार पर तैयार की जाए। साथ ही आरोपियों को बचाने के लिए किसी भी प्रकार की गलत रिपोर्टिंग पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एसपी ने कहा कि जो भी मामले जल्द निपटाए जा रहे हैं, उन्हें समयसीमा के भीतर आरोप पत्र दाखिल कर पैरवी मजबूत की जाए, ताकि दोषियों को सजा दिलाई जा सके।

महिला पुलिस बीट बनाने के निर्देश 
बैठक में एसपी ने महिला अपराधों के मामले में प्रभावी कदम उठाने की योजना भी बनाई। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक थाना क्षेत्र में दो से तीन बीटों को मिलाकर एक महिला पुलिस बीट बनाई जाए, जिसमें कम से कम दो महिला पुलिसकर्मी की नियुक्त की जाए। ये महिला पुलिसकर्मी विशेष रूप से महिला अपराधों की जांच करेंगी और महिलाओं को उनके अधिकारों और सुरक्षा के बारे में जागरूक करेंगी। इस पहल से महिलाओं को अपनी समस्याएं खुलकर महिला पुलिसकर्मियों से साझा करने में कोई झिझक नहीं होगी और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान भी किया जाएगा। एसपी की इस बैठक से पुलिस अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश मिले हैं कि अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए आम जनता के विश्वास को मजबूत करें और महिलाओं के खिलाफ अपराधों को रोकने के लिए विशेष प्रयास करें।

Also Read

हिस्ट्रीशीटर और साथियों की दबंगई, आपसी विवाद में युवक को जमकर पीटा...

15 Nov 2024 04:58 PM

गोंडा Gonda News : हिस्ट्रीशीटर और साथियों की दबंगई, आपसी विवाद में युवक को जमकर पीटा...

गोंडा जिले में आपसी विवाद को लेकर हिस्ट्रीशीटर और उसके साथियों की दबंगई देखने को मिली है। अयोध्या से पनीर का ऑर्डर देने आए शशांक सिंह नाम के युवक के साथ हिस्ट्रीशीटर दिनेश यादव ने अपने साथियों के साथ जमकर मारपीट की... और पढ़ें