जिले सिगरा के थाना क्षेत्र के इंग्लिशिया लाईन स्थित रोजेज इन गेस्ट हाउस में रविवार देर शाम एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई...
Varanasi News : गेस्ट हाउस में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत, पुलिस जांच में जुटी
Dec 16, 2024 01:09
Dec 16, 2024 01:09
यह भी पढ़ें : ललितपुर में भीषण हादसा : ऑटो और कंटेनर की जोरदार टक्कर, तीन की मौत, दर्जनों घायल
रूम में काफी लंबे समय तक किसी तरह की आहट न मिलने पर गेस्ट हाउस के कर्मचारियों द्वारा दरवाजा खोला गया। जिसके उपरांत कमरे के अंदर दिलशाद अर्धनग्न व्यवस्था में बेड पर पड़ा हुआ दिखाई पड़ा, इसके बाद गेस्ट हाउस के मैनेजर के द्वारा नजदीकी थाने पर सूचना मिलने के बाद सिगरा पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई।
ब्रेन हेमरेज होने की संभावना
एसीपी चेतगंज गौरव कुमार व फॉरेंसिक टीम पहुंचकर साक्ष्य को जुटाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया। एसीपी चेतगंज गौरव कुमार ने बताया कि मृतक बेड पर अर्धनग्न अवस्था में सोया हुआ था व नाक से से काफी ब्लड निकला हुआ दिखाई पड़ा, रूम एवं बेसिंग में कई जगह वोमेटिंग किया है। एसीपी गौरव कुमार ने आगे कहा की मामला काफी संदिग्ध है, जांच की जा रही है। एसीपी गौरव कुमार ने कहा कि प्रथम दृश्या कमरे के अंदर शराब की बोतल मिलने से यह लगता है कि अधिक शराब के सेवन से ब्रेन हेमरेज होने की संभावना जताई जा सकती है।