गोंडा जिले में लगातार हो रही कड़ाके की ठंड और शीतलहर को देखते हुए जिला प्रशासन ने कक्षा 1 से 8 तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में 8 जनवरी तक...
गोंडा में ठंड का प्रकोप जारी : 8 जनवरी तक अवकाश घोषित, कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूलों में छुट्टी का ऐलान
Jan 05, 2025 00:22
Jan 05, 2025 00:22
हालांकि, परिषदीय स्कूलों में पहले ही शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया था, लेकिन निजी स्कूलों के खुलने के कारण बच्चों को इस भीषण ठंड में स्कूल जाना पड़ रहा था। इस परिस्थिति को देखते हुए डीएम ने सभी कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों को 8 जनवरी तक बंद करने का आदेश दिया है। डीएम के आदेश के बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, अतुल तिवारी ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया है कि इस आदेश का कड़ाई से पालन कराया जाए।
ये भी पढ़ें : Varanasi News : बीएचयू के एमएमवी में चलेगा बीएफए कोर्स, हर सेमेस्टर में जमा होगी पीएचडी की फीस, प्रवेश नियमों में होगा सुधार
आदेश के बावजूद स्कूल खुलता है, तो होगी कठोर कार्रवाई
इसके अलावा, डीएम ने यह भी सुनिश्चित करने को कहा है कि सभी सरकारी और निजी स्कूल इस आदेश का पालन करें। यदि कोई निजी स्कूल आदेश के बावजूद खुलता है, तो उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। मौसम विभाग ने गोंडा सहित कई जिलों में 8 जनवरी तक कड़ाके की ठंड और शीतलहर का अनुमान जताया है, जिसके चलते प्रशासन ने यह अवकाश घोषित किया है।
ये भी पढ़ें : Sambhal News : चंदौसी में बावड़ी की खुदाई पर लगा ब्रेक, गलियारों में से हटाया गया मलबा, एएसआई की टीम मौजूद
Also Read
6 Jan 2025 09:14 PM
फाइनल में पवन सिंह का स्वागत पूर्व सांसद ने माला पहनाकर किया और विजयी खिलाड़ियों को पवन सिंह ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के.... और पढ़ें