गोंडा जिले में ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन और सड़क पर अतिक्रमण के खिलाफ डीआईजी अमित पाठक ने सख्त कार्रवाई की है। डीआईजी ने गोंडा नगरीय क्षेत्र में विशेष पेट्रोलिंग अभियान चलाया, जिसमें उन्होंने कई दुकानों का निरीक्षण किया। इस...
Gonda News : डीआईजी के अभियान में चौकी इंचार्ज समेत 120 वाहनों का चालान, 20 सीज किए गए...
Jan 06, 2025 09:49
Jan 06, 2025 09:49
चौकी इंचार्ज की मोटर साइकिल का चालान
अभियान के दौरान महाराजगंज चौकी इंचार्ज दिनेश कुमार बिना हेलमेट और बुलेट मोटर साइकिल में मॉडिफाइड साइलेंसर लगाकर सड़क पर जा रहे थे। डीआईजी की नजर जब उन पर पड़ी तो उन्होंने तत्काल चौकी इंचार्ज को मौके पर बुलाया और सीओ सिटी को निर्देश दिया कि बिना हेलमेट और मोडिफाइड साइलेंसर के साथ बाइक चलाने पर चौकी इंचार्ज का चालान किया जाए। सीओ सिटी ने तुरंत उनका चालान कर दिया। इसके अलावा, डीआईजी ने कोतवाली नगर पुलिस को निर्देश दिया कि सड़क पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों का फोटो लिया जाए, ताकि भविष्य में ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जा सके।
120 का चालान, 20 वाहन जब्त किए गए
डीआईजी के इस अभियान में 120 वाहनों का चालान किया गया और 20 वाहनों को सीज भी किया गया। इस सख्त कार्रवाई से लोगों में ट्रैफिक नियमों और सड़क पर अतिक्रमण के प्रति सजगता देखने को मिली है। चौकी इंचार्ज के चालान के बाद, जिले में यह चर्चा का विषय बन गया कि अब कोई भी व्यक्ति नियमों का उल्लंघन करेगा, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Also Read
7 Jan 2025 08:07 PM
यूपी के श्रावस्ती में एक कबाड़ी से मदरसा संचालक और फिर नकली नोटों के सौदागर बने नूरी बाबा की जांच अब एसआईटी (स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम) द्वारा की जाएगी... और पढ़ें