Gonda News : मेडिकल कॉलेज से गैरहाजिर जूनियर रेजिडेंट को नोटिस, जानें क्या है पूरा मामला...

मेडिकल कॉलेज से गैरहाजिर जूनियर रेजिडेंट को नोटिस, जानें क्या है पूरा मामला...
UPT | मेडिकल कॉलेज से गैरहाजिर जूनियर रेजिडेंट को नोटिस।

Jan 11, 2025 15:28

स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ बनाने के लिए कमिश्नर देवी पाटन मंडल ने अधिकारियों को निर्देश दिए थे। इसके बाद डाक्टरों और कर्मचारियों की उपलब्धता को सुनिश्चित करने के लिए चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर एमडब्ल्यू खान ने दो दिन गोंडा मेडिकल...

Jan 11, 2025 15:28

Gonda News : स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ बनाने के लिए कमिश्नर देवी पाटन मंडल ने अधिकारियों को निर्देश दिए थे। इसके बाद डाक्टरों और कर्मचारियों की उपलब्धता को सुनिश्चित करने के लिए चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर एमडब्ल्यू खान ने दो दिन गोंडा मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया। इसमें जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर अजय बिना किसी सूचना और अवकाश के गैरहाजिर मिले। अब उन्हें नोटिस जारी करके चिकित्सा अधीक्षक ने जवाब मांगा है। 

ये है जूनियर डॉक्टर पर आरोप
आरोप है कि गोंडा मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर एमडब्ल्यू खान के निरीक्षण के दौरान रात 9:00 से 11:00 बजे तक बिना किसी सूचना के दो दिन लगातार जूनियर रेजिडेंट डॉ. अजय गायब चल रहे थे। निरीक्षण के दौरान वार्ड में साफ सफाई की व्यवस्था ठीक ना मिलने पर चिकित्सा अधीक्षक द्वारा सुपरवाइजर को भी जमकर फटकार लगाई गई है। निरीक्षण के दौरान सुपरवाइजर से चिकित्सा अधीक्षक ने जब जूनियर रेजिडेंट के बारे में पूछा कि वह अपने वार्ड से कहां गए हैं, तो सुपरवाइजर द्वारा कोई ठोस जवाब नहीं दिया गया। 

क्या कहते हैं एमएस
चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर एमडब्ल्यू खान ने बताया कि निरीक्षण के दौरान लगातार दो दिन गैरहाजिर मिले जूनियर रेजिडेंट को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। उन्होंने लगातार कई वार्डों का निरीक्षण किया और व्यवस्थाएं परखीं। इस दौरान मेडिकल वार्ड में जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर अजय नहीं मिले थे। साफ-सफाई की व्यवस्था भी संतोषजनक नहीं मिली थी। सुपरवाइजर को फटकार लगाने के साथ मेडिकल वार्ड से गायब डॉक्टर को नोटिस जारी किया गया है।

Also Read

बृजभूषण ने चंद्रशेखर आजाद के बयान पर किया पलटवार, कहा- जो दूसरों में पाप देखने की कोशिश करता है वह स्वयं पापी होता..

13 Jan 2025 12:18 AM

गोंडा Gonda News :  बृजभूषण ने चंद्रशेखर आजाद के बयान पर किया पलटवार, कहा- जो दूसरों में पाप देखने की कोशिश करता है वह स्वयं पापी होता..

पूर्व सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने आजाद समाज पार्टी के नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद रावण के महाकुंभ को लेकर दिए गए विवादित बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। और पढ़ें