मैजापुर चीनी मिल परिसर में स्टेट बैंक की नई शाखा का उद्घाटन स्थानीय किसानों और मिल के कर्मचारियों के लिए फायदेमंद साबित होगा। पहले उन्हें गोंडा मुख्यालय जाना पड़ता था, लेकिन अब बैंकिंग सेवाएं उन्हें पास में ही उपलब्ध होंगी, जिससे समय और खर्च दोनों की बचत होगी।
मैजापुर चीनी मिल परिसर में स्टेट बैंक की नई शाखा खुली : आसपास के ग्रामीणों को अब बैंकिंग सेवाओं के लिए गोंडा मुख्यालय नहीं जाना पड़ेगा
Dec 13, 2024 19:31
Dec 13, 2024 19:31
किसानों के लिए भी फायदेमंद साबित होगी
नई शाखा का उद्घाटन स्थानीय किसानों के लिए भी फायदेमंद साबित होगा, जो पहले बैंकिंग कार्यों के लिए गोंडा मुख्यालय जाते थे। अब उन्हें लंबा सफर तय करने की आवश्यकता नहीं होगी। इसके अलावा मिल के कर्मचारियों को भी बैंकिंग सेवाओं के लिए मुख्यालय नहीं जाना पड़ेगा,जिससे उनका समय और खर्च दोनों बचेंगे। इस अवसर पर स्टेट बैंक लखनऊ मंडल के मुख्य महाप्रबंधक शरद और बलरामपुर चीनी मिल लिमिटेड के मुख्य महाप्रबंधक संदीप अग्रवाल ने डीएम और सीडीओ का स्वागत किया। शरद ने बताया कि शाखा खोलने की प्रक्रिया काफी समय से चल रही थी, और अब यह पूरी हो चुकी है। शाखा में सभी प्रकार की बैंकिंग सुविधाएं ग्राहकों को उपलब्ध कराई जाएंगी।
हाईटेक है शाखा
डीएम नेहा शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि इस शाखा के खुलने से न केवल मिल के कर्मचारियों बल्कि आसपास के लोगों को भी बड़ा लाभ होगा। यह एक हाईटेक शाखा है, जिसमें ग्राहकों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। गोंडा मुख्यालय की शाखा पर भीड़ कम होगी,जिससे ग्राहकों को ज्यादा सुविधा मिलेगी। उन्होंने बलरामपुर चीनी मिल ग्रुप के इस सराहनीय कार्य की भी तारीफ की,जिससे स्थानीय लोगों को बेहद लाभ होगा। इस शाखा के खुलने से स्थानीय क्षेत्र के विकास में भी योगदान मिलेगा और बैंकिंग सेवाओं की पहुंच अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचेगी।
ये भी पढ़े : पर्यटन के क्षेत्र में अयोध्या नगरी ने आगरा को पछाड़ा : 9 महीने में 13 करोड़ से अधिक लोगों ने श्रीराम मंदिर के दर्शन किए, ताजमहल को पीछे छोड़ा
Also Read
14 Dec 2024 06:17 PM
गोंडा जिले की देहात कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए तीन शातिर बदमाशों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया। इन बदमाशों पर... और पढ़ें