गोंडा जिले में उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल (यूपी एसएसएफ) की छठवीं वाहिनी के मुख्यालय की स्थापना के लिए भूमि की तलाश तेज हो गई है। यूपी एसएसएफ के अधिकारियों द्वारा अपर मुख्य सचिव गृह को भूमि उपलब्ध कराने के लिए पत्र भेजा गया...
Gonda News : यूपी एसएसएफ मुख्यालय के लिए जमीन की खोज तेज, नए वर्ष में भूमि पूजन की उम्मीद...
Dec 24, 2024 16:55
Dec 24, 2024 16:55
20 एकड़ जमीन की तलाश तेज
गोंडा जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा भूमि की खोज का कार्य शुरू कर दिया गया है। 19 दिसंबर को अपर मुख्य सचिव गृह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में गोंडा के अपर जिलाधिकारी वित्त और दूसरे अधिकारी भी मौजूद थे। इस बैठक में गोंडा को 20 एकड़ निशुल्क भूमि प्रदान करने के निर्देश दिए गए। यदि भूमि की कमी होती है, तो सरकार इसे खरीदने पर भी विचार कर सकती है। यूपी विशेष सुरक्षा बल का गठन उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने श्रीराम मंदिर और अन्य महत्वपूर्ण स्थलों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए किया था। इस बल की पांच वाहिनियां पहले ही लखनऊ, गोरखपुर, प्रयागराज, मथुरा और सहारनपुर में स्थापित हो चुकीं हैं। अब अयोध्या के लिए छठवीं वाहिनी के मुख्यालय की स्थापना के लिए भूमि की तलाश की जा रही है।
क्या कहते हैं एडीएम
गोंडा के अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि शासन से पत्र प्राप्त हो चुका है और भूमि की तलाश की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। उन्होंने यह भी कहा कि भूमि पूजन की तिथि के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है, लेकिन विभागीय सूत्रों के अनुसार, नए वर्ष में भूमि पूजन की संभावना जताई जा रही है। तरबगंज के एसडीएम और तहसीलदार के मार्गदर्शन में राजस्व विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा भूमि की खोज का कार्य जारी है। जल्द ही इस भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित कर शासन को सूचित किया जाएगा।
Also Read
25 Dec 2024 05:22 PM
नवाबगंज थाना क्षेत्र के लोलपुर हाईवे पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की जान चली गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। और पढ़ें