Shravasti News : तेज रफ्तार बाइक सवार ने साइकिल में मारी ठोकर, अधेड़ की मौत

तेज रफ्तार बाइक सवार ने साइकिल में मारी ठोकर, अधेड़ की मौत
Uttar Pradesh Times | श्रावस्ती

Jan 02, 2024 14:54

तेज रफ्तार बाइक सवार ने रविवार शाम को एक साइकिल में ठोकर मार दी। हादसे में साइकिल पर सवार अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया। अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बाइक सवार भी दुर्घटना में घायल हो गया।

Jan 02, 2024 14:54

Shravasti News : तेज रफ्तार बाइक सवार ने रविवार शाम को एक साइकिल में ठोकर मार दी। हादसे में साइकिल पर सवार अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया। अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बाइक सवार भी दुर्घटना में घायल हो गया।
भिनगा क्षेत्र के खजुहा झुनझुनिया निवासी सांवली प्रसाद यादव (55 वर्ष) रविवार शाम गेहूं की पिसाई कराकर साइकिल से घर लौट रहे थे। रास्ते में तेज रफ्तार बाइक सवार ने साइकिल में ठोकर मार दी। हादसे में सांवली प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना में बाइक सवार गिलौला क्षेत्र के हरिवंशपुर निवासी राजितराम भी जख्मी हो गया। आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस से दोनों घायलों को संयुक्त जिला चिकित्सालय भिनगा पहुंचाया। सांवली प्रसाद की हालत गंभीर देख डॉक्टर ने उसे मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया गया, जहां उपचार के दौरान रविवार देर रात उसकी मौत हो गई।
 

Also Read

बलरामपुर की पहचान अब गेंदा, केला, मसूर दाल और तिन्नी चावल... बनेंगे जिले के प्रमुख उत्पाद

22 Nov 2024 07:20 PM

बलरामपुर बदलता उत्तर प्रदेश : बलरामपुर की पहचान अब गेंदा, केला, मसूर दाल और तिन्नी चावल... बनेंगे जिले के प्रमुख उत्पाद

बलरामपुर जिले में गेंदा फूल, केला, मसूर दाल और तिन्नी का चावल अब देशभर में अपनी विशेष पहचान बनाने जा रहे हैं। एक जिला एक उत्पाद योजना के अंतर्गत इन कृषि उत्पादों का चयन किया गया है... और पढ़ें