गोंडा जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र के इमामबाड़ा मोहल्ले में स्थित 200 साल पुराना हनुमान बड़ी संगत मंदिर परिसर पर कुछ लोगों द्वारा...
गोंडा पुलिस की कार्रवाई : हनुमान बड़ी संगत मंदिर का एसपी ने किया निरीक्षण, कहा-दोबारा न होने पाए अतिक्रमण
Dec 20, 2024 23:28
Dec 20, 2024 23:28
एसपी ने सुरक्षा को लेकर अधिकारियों को दिए निर्देश
मंदिर परिसर के अवैध कब्जे के हटने के बाद गोंडा पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने नगर कोतवाल संतोष कुमार मिश्रा के साथ मंदिर का निरीक्षण किया। इस दौरान एसपी ने मंदिर परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने नगर कोतवाल को आदेश दिया कि मंदिर परिसर में लगातार गश्त की जाए, ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति यहां फिर से अवैध अतिक्रमण न कर सके। पुलिस अधीक्षक ने मंदिर के पुजारियों और महंत से भी मुलाकात की और भविष्य में किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर तुरंत पुलिस को सूचित करने का निर्देश दिया।
भक्तों के लिए खुला है मंदिर
एसपी ने यह भी सुनिश्चित किया कि मंदिर के आसपास की सुरक्षा में कोई कमी न हो और प्रशासन द्वारा हटवाए गए अतिक्रमण स्थान पर फिर से कब्जा न हो। यह मंदिर जो हिंदू देवता हनुमान जी को समर्पित है, अब पूरी तरह से अवैध कब्जे से मुक्त है और भक्तों के लिए खुला है। एसपी ने क्षेत्राधिकारी नगर और थाना प्रभारी कोतवाली नगर को निर्देशित किया कि वे मंदिर परिसर और इसके आसपास की क्षेत्र में सख्त निगरानी रखें।
Also Read
20 Dec 2024 09:37 PM
गोंडा जिले में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार देर शाम गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने... और पढ़ें