गोंडा जिले में शुक्रवार को स्वामित्व योजना के तहत घरौनी प्रमाण पत्र वितरण समारोह बड़े धूमधाम से आयोजित किया जाएगा। इस आयोजन...
गोंडा में डीएम की बैठक : कल होगा स्वामित्व योजना के तहत घरौनी वितरण कार्यक्रम, अधिकारियों को दिए निर्देश
Dec 26, 2024 20:03
Dec 26, 2024 20:03
प्रधानमंत्री और यूपी के मुख्यमंत्री का होगा उद्बोधन
गोंडा जिला मुख्यालय स्थित जिला पंचायत सभागार में सुबह 10 बजे से शुरू होने वाले इस कार्यक्रम में जिले के प्रमुख जनप्रतिनिधि और अधिकारी शामिल होंगे। डीएम ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान दोपहर 12:30 बजे प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री का उद्बोधन होगा। इसके बाद घरौनी प्रमाण पत्र वितरण की प्रक्रिया शुरू होगी। डीएम ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि कार्यक्रम की तैयारी पूरी तरह सुनिश्चित की जाए और लाभार्थियों की शतप्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि लाभार्थियों को समय पर कार्यक्रम स्थल पर बुलाया जाए और उनके लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जाएं।
यह अधिकारी रहे मौजूद
समीक्षा बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन, अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार, मुख्य राजस्व अधिकारी महेश प्रकाश, उप जिलाधिकारी सदर गोंडा अवनीश त्रिपाठी, तहसीलदार सदर गोंडा देवेंद्र कुमार यादव, नायब तहसीलदार अनुराग पांडेय, परियोजना निदेशक डीआरडीए चंद्रशेखर और जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दुबे सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
Also Read
28 Dec 2024 11:50 AM
गोंडा जिले के रुपईडी विकास खंड में एडीओ पंचायत महेंद्र प्रताप सिंह को बीडीओ अभय कुमार सिंह से फोन पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। यह घटना 24 दिसंबर को सुशासन सप्ताह के समापन कार्यक्रम... और पढ़ें