गोंडा जिले के रुपईडी विकास खंड में एडीओ पंचायत महेंद्र प्रताप सिंह को बीडीओ अभय कुमार सिंह से फोन पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। यह घटना 24 दिसंबर को सुशासन सप्ताह के समापन कार्यक्रम...
Gonda News : बीडीओ से गाली-गलौंज एडीओ पंचायत को महंगा पड़ा, एक्शन से विभाग में हड़कंप...
Dec 28, 2024 12:50
Dec 28, 2024 12:50
शराब के नशे में अभद्रता की
बीडीओ ने ब्लॉक स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करने के लिए एडीओ पंचायत महेंद्र प्रताप सिंह को फोन किया था। फोन कॉल के दौरान एडीओ पंचायत ने बीडीओ से शराब के नशे में अभद्र भाषा में बात की। जब बीडीओ ने उन्हें समझाने का प्रयास किया, तो महेंद्र प्रताप सिंह ने गाली-गलौंज शुरू कर दी। इस घटना के बाद बीडीओ ने मामले की रिपोर्ट दर्ज करवाई, जिस पर सीडीओ अंकिता जैन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एडीओ पंचायत महेंद्र प्रताप सिंह को निलंबित कर दिया। उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी को मामले की विभागीय जांच का आदेश दिया है।
एडीओ पंचायत पर गंभीर आरोप
बीडीओ ने आरोप लगाया कि महेंद्र प्रताप सिंह ने शासकीय कार्यों में रुचि नहीं ली और सचिवों से भी अभद्र व्यवहार किया। इसके अलावा, उन्होंने ग्राम निधि में पैसे की मांग की थी और विकास कार्यों में नकारात्मक रवैया अपनाया था। अधिकारियों ने यह भी बताया कि एडीओ पंचायत पर शासकीय कार्यों में बाधा डालने और ब्लॉक कार्यालय से जारी कारण बताओ नोटिस का जवाब न देने के भी गंभीर आरोप हैं। इस पूरे मामले की जांच अब जिला कार्यक्रम अधिकारी करेंगे, ताकि दोषी पाए जाने पर उचित कार्रवाई की जा सके।
Also Read
28 Dec 2024 04:22 PM
गोंडा जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र स्थित खोरहंसा चौकी क्षेत्र में चिश्तीपुर गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। हादसे में एक साइकिल पर सवार दादी और पोते की मौत हो गई। दोनों बाजार जाने के लिए साइकिल पर सवार होकर घर ... और पढ़ें