नवरात्र की अवधि में महत्वपूर्ण मंदिरों पर सफाई कर्मचारियों की पालीवार ड्यूटी चार्ट बना दिए गए हैं। जिलाधिकारी द्वारा अधिकारियों को इस दौरान पूरी अवधि में उपस्थित रहकर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है।
विशेष स्वच्छता अभियान : जनपद के धार्मिक स्थानों पर होगी साफ-सफाई, लापरवाही बरतने वालों पर होगी कार्रवाई
Apr 06, 2024 20:37
Apr 06, 2024 20:37
- डीएम के निर्देश पर मंदिर, ईदगाह समेत अन्य धार्मिक स्थलों पर विशेष स्वच्छता अभियान की शुरुआत
- सभी ईओ और बीडीओ को सौंपी गई है जिम्मेदारी, धार्मिक स्थलों तक जाने वाले मार्गो तक की होगी धुलाई
सफाई कर्मचारियों की लगाई गई ड्यूटी
नवरात्र की अवधि में महत्वपूर्ण मंदिरों पर सफाई कर्मचारियों की पालीवार ड्यूटी चार्ट बना दिए गए हैं। जिलाधिकारी द्वारा अधिकारियों को इस दौरान पूरी अवधि में उपस्थित रहकर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। बता दें कि कुछ दिन पहले ही जिलाधिकारी ने सभी अधिशासी अधिकारियों एवं खंड विकास अधिकारियों को अपने नगर निकाय/विकास खंड सीमा क्षेत्र में स्थित देवी मंदिरों तथा ईदगाह के आसपास अभियान चलाकर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए थे।
डीएम ने किया औचक निरीक्षण
जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में शनिवार को विशेष अभियान की शुरुआत की गई। नगर पालिका परिषद गोंडा के द्वारा जिला महिला अस्पताल से उतरौला रोड पर विशेष सफाई अभियान चलाया गया। ददुवा बाजार वीरपुर, नवीन गल्ला मंडी के आसपास के क्षेत्र में कूड़े के ढेर हटाए गए। नगर पालिका के साथ ही करनैलगंज, कटरा बाजार समेत ग्रामीण क्षेत्रों में साफ-सफाई कार्य सुनिश्चित किया गया। जिलाधिकारी खुद धार्मिक स्थलों का औचक निरीक्षण कर साफ-सफाई का जायजा भी ले रही हैं। उन्होंने साफ किया कि धार्मिक स्थलों पर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए। इसमें दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।
जिलाधिकारी ने बताया कि प्रभारी अधिकारी स्थानीय निकाय एवं जिला पंचायत राज अधिकारी क्रमशः नगर निकायों तथा खंड विकास अधिकारियों से साफ-सफाई के लिए लगाए गए कार्मिकों का ड्यूटी चार्ट प्राप्त कर उनकी उपस्थिति का नियमित रूप से सत्यापन करेंगे। सभी एडीओ पंचायत, खंड विकास अधिकारी तथा अधिशासी अधिकारी अपने क्षेत्र में सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के लिए उत्तरदायी होंगे।
यह हैं जिलाधिकारी के निर्देश
जिलाधिकारी ने कहा कि चैत्र नवरात्र का पर्व 9 अप्रैल से शुरू हो रहा है। इस अवसर पर जनपद के देवी मंदिरों में भारी संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन होता है। कोतवाली नगर अंतर्गत खैरा भवानी मंदिर, काली मंदिर, समयमाता मंदिर, थाना उमरीबेगमगंज अंतर्गत प्रसिद्ध उत्तरी भवानी (वाराही) मंदिर आदि ऐसे स्थान है, जहां नवरात्रि में प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं। वहां देर रात तक भीड़ रहती है। इसके अतिरिक्त कई अन्य मंदिरों में भी श्रद्धालु पहुंचकर हवन-पूजन आदि करते हैं। 11/12 अप्रैल को (चन्द्र दर्शन के अनुसार) ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया जाएगा। उक्त त्योहारों के दृष्टिगत धार्मिक स्थलों के आसपास साफ-सफाई पर पर्याप्त ध्यान देने की आवश्यकता है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
Also Read
22 Nov 2024 07:20 PM
बलरामपुर जिले में गेंदा फूल, केला, मसूर दाल और तिन्नी का चावल अब देशभर में अपनी विशेष पहचान बनाने जा रहे हैं। एक जिला एक उत्पाद योजना के अंतर्गत इन कृषि उत्पादों का चयन किया गया है... और पढ़ें