एक्शन में जिला प्रशासन : रिश्वत लेने के मामले में 48 घंटे के अंदर तीन लेखपाल निलंबित, विभागीय जांच के आदेश

रिश्वत लेने के मामले में 48 घंटे के अंदर तीन लेखपाल निलंबित, विभागीय जांच के आदेश
UPT | रिश्वत लेता लेखपाल।

Feb 07, 2024 20:41

कमिश्नर देवीपाटन मंडल के आदेश पर 25 हजार रुपये की रिश्वत लेने वाले लेखपाल को एसडीएम सदर ने निलंबित कर दिया। साथ ही सदर तहसीलदार को विभागीय जांच कर एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं।

Feb 07, 2024 20:41

Gonda News (मनोज कुमार) : भ्रष्टाचार के मामले में जिला प्रशासन इन दिनों पूरी तरह एक्शन में है। पिछले 48 घंटे में प्रशासन ने तीन लेखपाल को निलंबित कर दिया है। साथ ही विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं। सभी निलंबित लेखपालों को तहसील मुख्यालय से संबंद्ध करते हुए बिना सूचना मुख्यालय छोड़ने की भी अनुमति नहीं दी गई है। 

पट्टे की जमीन पर कब्जा दिलाने का नाम पर लिए 25 हजार रुपये
कमिश्नर देवीपाटन मंडल के आदेश पर 25 हजार रुपये की रिश्वत लेने वाले लेखपाल को एसडीएम सदर ने निलंबित कर दिया। साथ ही सदर तहसीलदार को विभागीय जांच कर एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। सदर तहसील क्षेत्र अंतर्गत गनवरिया ग्राम पंचायत के रहने वाले पट्टेदार रामदेव से पट्टे की जमीन पर कब्जा दिलाने के लिए लेखपाल दिनेश सरोज ने 25000 रुपये की रिश्वत ली थी। रिश्वत लिए जाने के बाद भी लेखपाल दिनेश सरोज ने रामदेव को जमीन पर कब्जा नहीं दिलवाया। लेखपाल द्वारा और पैसे की मांग की जा रही थी। 

मंडलायुक्त ने दिए थे जांच के आदेश 
काम नहीं होने पर परेशान रामदेव ने मंगलवार को देवीपाटन मंडल आयुक्त योगेश्वर राम मिश्रा से मुलाकात कर पूरे मामले की जानकारी दी और आरोपी लेखपाल दिनेश सरोज के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। मंडलायुक्त ने एसडीएम सदर गोंडा सुशील कुमार को पूरे मामले में जांच कर आरोपी लेखपाल के खिलाफ कार्रवाई करते हुए रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। 

तहसीलदार को सौंपी गई जांच 
एसडीएम सदर द्वारा की गई जांच में पीड़ित रामदेव द्वारा लेखपाल दिनेश सरोज पर लगाए गए सभी आरोप सही पाए गए। इसके बाद आरोपी लेखपाल दिनेश सरोज को तत्काल प्रभाव से एसडीएम सदर ने निलंबित कर दिया। साथ ही तहसीलदार सदर को पूरे मामले में जांच करके एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। 

पैमाइश के लिए ली थी 5 हजार की रिश्वत
करनैलगंज तहसील क्षेत्र अंतर्गत पहाड़ापुर में तैनात लेखपाल रवि सिंह का सरकारी बंजर भूमि की पैमाइश के नाम पर 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते वीडियो वायरल हुआ था। तत्काल प्रभाव से गोंडा जिला अधिकारी नेहा शर्मा ने पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए एसडीएम करनैलगंज विशाल कुमार को आरोपी लेखपाल के खिलाफ कार्रवाई करते हुए रिपोर्ट देने के निर्देश दिए थे।

रिश्वत लेने का वीडियो हुआ वायरल
एसडीएम करनैलगंज विशाल कुमार ने आरोपी लेखपाल को निलंबित करते हुए पूरे मामले में विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। वहीं सदर तहसील क्षेत्र अंतर्गत बिशुनपुर बैरिया में तैनात लेखपाल संतोष शर्मा का सरकारी भूमि पर किए गए अवैध अतिक्रमण हटवाने और पैमाइश को लेकर की पीड़ित से लिए गए 200 रिश्वत का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। गोंडा डीएम के आदेश पर एसडीएम सदर द्वारा आरोपी लेखपाल को निलंबित करते हुए पूरे मामले में विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं।

 

Also Read

बृजभूषण शरण सिंह ने कहा- अयोध्या के संतों ने मुझे अभूतपूर्व सांसद का नाम दिया  

15 Jan 2025 02:30 PM

गोंडा टिकट कटने पर लगातार बयानबाजी : बृजभूषण शरण सिंह ने कहा- अयोध्या के संतों ने मुझे अभूतपूर्व सांसद का नाम दिया  

पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने हाल ही में कहा कि उन्हें जबरदस्ती रिटायर कर दिया गया था, लेकिन अब अयोध्या के संतों ने उन्हें 'अभूतपूर्व सांसद' का नया नाम दिया है। उन्होंने कहा कि इससे जनता में उत्साह बढ़ेगा और उनकी उपस्थिति बनी रहेगी। और पढ़ें