Gonda News : मैराथन में दौड़ीं नन्ही प्रतिभाएं, आयोजन के मकसद को जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे...

मैराथन में दौड़ीं नन्ही प्रतिभाएं, आयोजन के मकसद को जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे...
UPT | मैराथन में दौड़ लगाने को तैयार बच्चे।

Dec 23, 2024 15:04

गोंडा जिले में आज 'क्लीन गोंडा, ग्रीन गोंडा' की थीम पर सुवंश मिलेनियम पब्लिक स्कूल द्वारा मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। इसमें दो किलोमीटर और 5 किलोमीटर की दौड़ में सैकड़ों बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिता को तीन...

Dec 23, 2024 15:04

Gonda News : गोंडा जिले में आज 'क्लीन गोंडा, ग्रीन गोंडा' की थीम पर सुवंश मिलेनियम पब्लिक स्कूल द्वारा मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। इसमें दो किलोमीटर और 5 किलोमीटर की दौड़ में सैकड़ों बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिता को तीन श्रेणियों सीनियर, मध्यम और जूनियर वर्ग में बांटा गया था। मैराथन दौड़ का शुभारंभ स्कूल की प्रधानाचार्य रीना तिवारी ने हरी झंडी दिखाकर किया। दौड़ के प्रतिभागी स्कूल के गेट से शुरू होकर वापस उसी स्थान पर पहुंचे। प्रतियोगिता के अंत में, प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया। विजेताओं को क्रमशः 5100, 2100 और 1100 रुपये का नगद पुरस्कार दिया गया। 

यह था मैराथन का मकसद
यह दौड़ केवल बच्चों की प्रतिभा को प्रदर्शित करने का माध्यम नहीं थी, बल्कि इसका उद्देश्य गोंडा को स्वच्छ और हरा-भरा रखना भी था। इस मैराथन में स्कूल के बच्चों के साथ-साथ अन्य विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भी हिस्सा लिया। छोटे बच्चों को भी प्रोत्साहित किया गया और उन्हें उत्साहवर्धन के रूप में 1100 रुपये का पुरस्कार दिया गया, ताकि वे अपनी प्रतिभा को और निखार सकें। 

प्रधानाचार्य की अपील
प्रधानाचार्य रीना तिवारी ने बताया कि इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य बच्चों को अपनी छिपी हुई प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करना और गोंडा को स्वच्छ एवं हरित बनाना है। उन्होंने बच्चों से आह्वान किया कि वे अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ और हरा-भरा रखें, ताकि गोंडा का नाम रोशन हो सके।

Also Read

नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद ने एनकाउंटर पर उठाए सवाल, भागवत के बयान को सही बताया

23 Dec 2024 01:55 PM

गोंडा Gonda News : नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद ने एनकाउंटर पर उठाए सवाल, भागवत के बयान को सही बताया

गोंडा जिले के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे ने पूर्व विधायक बैजनाथ दुबे के घर जाकर उनके पिता के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की। इस दौरान उन्होंने यूपी में पुलिस द्वारा तीन खालिस्तानी आतंकवादियों के... और पढ़ें