Gonda News : नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद ने एनकाउंटर पर उठाए सवाल, भागवत के बयान को सही बताया

नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद ने एनकाउंटर पर उठाए सवाल, भागवत के बयान को सही बताया
UPT | नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय।

Dec 23, 2024 14:55

गोंडा जिले के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे ने पूर्व विधायक बैजनाथ दुबे के घर जाकर उनके पिता के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की। इस दौरान उन्होंने यूपी में पुलिस द्वारा तीन खालिस्तानी आतंकवादियों के...

Dec 23, 2024 14:55

Gonda News : गोंडा जिले के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे ने पूर्व विधायक बैजनाथ दुबे के घर जाकर उनके पिता के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की। इस दौरान उन्होंने यूपी में पुलिस द्वारा तीन खालिस्तानी आतंकवादियों के एनकाउंटर पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। 

ऐसे होता है एनकाउंटर
माता प्रसाद पांडे ने कहा कि यूपी में एनकाउंटर अब सामान्य बात हो गई है। उनका मानना है कि एनकाउंटर का तरीका सही नहीं है, क्योंकि यह आमने-सामने नहीं होते, ना ही पुलिस घायल होती है। इसके बजाय, जिनका एनकाउंटर किया जाता है, उन्हें गोली मार दी जाती है और उनका पैर तोड़ दिया जाता है। उन्होंने कहा कि एनकाउंटर कोई समाधान नहीं हो सकता। अगर कोई अपराधी है तो उसे पकड़कर कोर्ट में पेश किया जाना चाहिए, जहां कोर्ट उसे सजा देगी। 

बेवजह है सर्वे
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए माता प्रसाद पांडे ने कहा कि मोहन भागवत का बयान सही है। उनका कहना है कि भारत विभिन्न वर्गों से मिलकर बना है और अगर आपस में वैमनस्यता फैलाने का काम किया जाएगा तो यह देश के विकास में बाधा डालेगा। उन्होंने यह भी कहा कि सुबह-शाम इस तरह की वैमनस्यता फैलाने का प्रयास किया जा रहा है, जो देश के लिए नुकसानदायक है। माता प्रसाद पांडे ने संभल में मंदिर और मस्जिद के सर्वे को लेकर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि अगर सर्वे के बाद मंदिर को मस्जिद या मस्जिद को मंदिर नहीं बनाया जा सकता, तो इस सर्वे का क्या मतलब है? उनका आरोप है कि सर्वे का उद्देश्य केवल राजनीतिक लाभ प्राप्त करना और समाज में तनाव फैलाना है। 

मंदिर की खोज राजनीति से प्रेरित
नेता प्रतिपक्ष बीजेपी द्वारा मंदिर की खोज को वोट बैंक की राजनीति से जोड़ते हुए कहा कि इन खोजों का कोई वास्तविक परिणाम नहीं निकलेगा। माता प्रसाद पांडे ने यह भी कहा कि जिस मंदिर का दावा संभल में किया जा रहा है, वह किसी व्यापारी या अन्य व्यक्ति का घर हो सकता है, जो घर छोड़कर चला गया था और ताला लगाकर छोड़ गया था।

Also Read

कांग्रेस ने अमित शाह के बयान पर उठाए सवाल, कहा- बीजेपी की आरक्षण समाप्त करने की साजिश का हिस्सा

23 Dec 2024 05:44 PM

गोंडा Gonda News :  कांग्रेस ने अमित शाह के बयान पर उठाए सवाल, कहा- बीजेपी की आरक्षण समाप्त करने की साजिश का हिस्सा

जिला कांग्रेस कार्यालय पर एक प्रेस वार्ता के दौरान निवर्तमान जिला अध्यक्ष प्रमोद मिश्रा ने कहा कि 24 दिसंबर को अंबेडकर चौराहे से जिलाधिकारी कार्यालय तक... और पढ़ें