Gorakhpur News : 20 हजार सेलरी पर सट्टे के जरिये ठगी की नौकरी, पढ़िये हैरान करने वाली खबर...

20 हजार सेलरी पर सट्टे के जरिये ठगी की नौकरी, पढ़िये हैरान करने वाली खबर...
UPT | इसी अपार्टमेंट में चल रहा था आनलाइन सट्टेबाजी।

Jan 20, 2025 10:20

गोरखपुर शहर के जेमिनी पैराडाइज अपार्टमेंट के तीन फ्लैट में चल रहे आनलाइन सट्टेबाजी का पर्दाफाश हुआ है। मऊ क्राइम ब्रांच और गुलरिहा थाना की संयुक्त टीम ने अपार्टमेंट में छापा मारकर यूपी, बिहार व झारखंड के 29 लोगों को हिरासत में...

Jan 20, 2025 10:20

Short Highlights
  • यूपी, बिहार, छत्तीसगढ़ व झारखंड के आरोपियों में कई नाबालिग, चल रही पूछताछ।
  • मऊ क्राइम ब्रांच व गुलरिहा पुलिस का छापा, 15 लैपटाप, 100 मोबाइल फोन मिले।
Gorakhpur News : गोरखपुर शहर के जेमिनी पैराडाइज अपार्टमेंट के तीन फ्लैट में चल रहे आनलाइन सट्टेबाजी का पर्दाफाश हुआ है। मऊ क्राइम ब्रांच और गुलरिहा थाना की संयुक्त टीम ने अपार्टमेंट में छापा मारकर यूपी, बिहार व झारखंड के 29 लोगों को हिरासत में लिया है। आरोपी युवाओं में अधिकतर नाबालिग और हाईस्कूल या आठ पास हैं। इन लोगों ने छह माह में इंस्टाग्राम सहित अन्य इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म के जरिये लोगों को फंसाकर करोड़ों रुपये की ठगी की है। गिरोह का सरगना इन लोगों को 18 से 20 हजार रुपये प्रति माह वेतन देता है।

क्या है पूरा मामला
मऊ क्राइम ब्रांच की टीम गुलरिहा थाने पर पहुंची। आनलाइन सट्टेबाजी कराने वाले जालसाजों के इनपुट और उनके संभावित लोकेशन को साझा किया। गुलरिहा और मऊ क्राइम ब्रांच पुलिस जेमिनी पैराडाइज अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 1005, 1118 और 1206 पर पहुंची। दरवाजा खटखटाने पर प्रतिक्रिया नहीं मिली तो टीम दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंची। यहां महंगे लैपटाप, स्मार्टफोन और लग्जरी सेटअप के बीच युवक आनलाइन गेमिंग प्लेटफार्म पर सट्टेबाजी और लेन-देन में व्यस्त थे। आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। कमरे की तलाशी लेने पर 15 लैपटाप और 100 स्मार्टफोन बरामद हुए। बरामद लैपटाप और मोबाइल फोन की पुलिस जांच कर रही है। मऊ क्राइम ब्रांच और गुलरिहा पुलिस का मानना है कि पूछताछ के बाद इस गिरोह के और भी लिंक सामने आ सकते हैं।

इन एप के जरिए कर रहे थे ठगी
पुलिस की पूछताछ में पता चला कि यह गिरोह विंजो, वन विन, महादेव और टाइगर जैसे एप का इस्तेमाल करता था। इन प्लेटफार्म पर क्रिकेट, विभिन्न खेलों और अन्य प्रतियोगिताओं पर सट्टा लगाया जाता था। जब कोई व्यक्ति इन एप पर पैसे लगाता था, तो गिरोह उसके खाते से धनराशि निकाल लेता या उसे प्रलोभन के जरिये ठग लेता।

Also Read

योगी आदित्यनाथ बोले-जानवरों के मन में भी होती है संवेदना

20 Jan 2025 06:46 PM

गोरखपुर गोरखपुर में मुख्यमंत्री : योगी आदित्यनाथ बोले-जानवरों के मन में भी होती है संवेदना

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणि उद्यान में हाथी रेस्क्यू सेंटर का उद्घाटन किया। साथ ही तितली उद्यान का लोकार्पण और कॉफी टेबल बुक का विमोचन भी किया। मुख्यमंत्री ने यहां पौधरोपण किया। और पढ़ें