गोरखपुर में महिला ने किया हाई वोल्टेज ड्रामा : तीन बच्चों की मां ने प्रेमी को साथ रखने की जिद की, पति के इंकार करने पर बिजली के खंभे पर चढ़ी

तीन बच्चों की मां ने प्रेमी को साथ रखने की जिद की, पति के इंकार करने पर बिजली के खंभे पर चढ़ी
UPT | महिला ने किया हाई वोल्टेज ड्रामा

Apr 04, 2024 16:15

एक शादीशुदा महिला अपने पति से अपने प्रेमी को घर में साथ रखने की मांग कर रही थी। जब उसके पति ने उस माना कर दिया तो वो उससे नाराज होकर बिजली के खंभे पर चढ़ गई...

Apr 04, 2024 16:15

Gorakhpur News :  गोरखपुर से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। जहां एक शादीशुदा महिला अपने पति से अपने प्रेमी को घर में साथ रखने की मांग कर रही थी। जब उसके पति ने उस मना कर दिया तो वो उससे नाराज होकर बिजली के खंभे पर चढ़ गई। इसके बाद पुलिस ने उसे किसी तरह समझा-बुझाकर नीचे उतारा।
यह है पूरा मामला
गोरखपुर के पिपराइच थाना इलाके में बुधवार को एक शादीशुदा महिला बिजली के खंभे पर चढ़ गई। यह हादसा करीब दोपहर 12 बजे के आस-पास का है। दरअसल, तीन बच्चों की मां को एक शख्स से प्यार हो गया। इसी को लेकर जब उसने अपने पति से अपने प्रेमी को घर में साथ रखने की मांग की तो उसके पति ने साफ इंकार कर दिया। इसलिए इस बात पर वो नाराज होकर बिजली के खंभे पर चढ़ गई। बस इतना ही नहीं उसने उसके बाद 11 हजार केवीए के हाईटेंशन तार को कसकर पकड़ लिया। पर सौभाग्य से उस वक्त लाइट कटी हुई थी, इस वजह से  कोई बड़ा हादसा नहीं हो पाया। इसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और किसी तरह महिला को समझा-बुझाकर नीचे उतारा गया।

पति मजदूरी कर के चलाता है घर 
इस मामले के बाद स्थानीय लोगों ने बताया कि 34 साल की महिला की और उसके पति की हमेसा उसके प्रेमी को लेकर लड़ाई रहती है। वहीं उन लोगों ने ये भी बताया की 35 साल का राम गोविंद अपने घर को चलने के लिए मजदूरी करता है। आगे बताया की उस महिला की जिद थी कि उसका पति उसके प्रेमी को भी साथ में घर में रखें। इसी को लेकर दोनों में इतना बड़ा विवाद हो गया और घर की लड़ाई सड़क पर आ गयी।

Also Read

गोरखपुर में पेट्रोल, डीजल से मुकाबला कर रहा  टमाटर, आसमान छूती कीमतों ने बिगाड़ा सब्जियों का जायका

8 Jul 2024 11:07 AM

गोरखपुर महंगाई की मार : गोरखपुर में पेट्रोल, डीजल से मुकाबला कर रहा टमाटर, आसमान छूती कीमतों ने बिगाड़ा सब्जियों का जायका

गोरखपुर में टमाटर के दामों में अचानक आई तेज उछाल ने आम जनता की जेब पर भारी दबाव डाल दिया है। पिछले कुछ दिनों में टमाटर के मूल्य में आई अप्रत्याशित वृद्धि ने न केवल उपभोक्ताओं को परेशान किया है, बल्कि स्थानीय बाजार की गतिविधियों पर भी गहरा प्रभाव डाला है। यह स्थिति केवल टमाटर त... और पढ़ें