गोरखपुर महोत्सव में लोगों को हॉट एयर बैलून की सवारी करने का मौका मिलेगा। इसके अलावा वह जिप लाइन, वाल क्लाइम्बिंग और ऑब्सटेकल कोर्स के रोमांच का भी आनंद उठा सकेंगे। साहसिक गतिविधियों का आयोजन करने वाली संस्था के अक्षत नारायण ने बताया कि गोरखपुर महोत्सव के अंर्तगत बच्चों को रोमांचक मनोरंजन का एहसास कराने के खास इंतजाम किए गए हैं।
Gorakhpur News : गोरखपुर महोत्सव में मिलेगा साहसिक पर्यटन का भी रोमांच
Jan 10, 2024 18:29
Jan 10, 2024 18:29
- 11 से 17 जनवरी तक महंत दिग्विजयनाथ पार्क में मिलेगा कई एडवेंचर एक्टिविटीज में शामिल होने का मौका
हॉट एयर बैलून की सवारी का मिलेगा मौका
गोरखपुर महोत्सव में लोगों को हॉट एयर बैलून की सवारी करने का मौका मिलेगा। इसके अलावा वह जिप लाइन, वाल क्लाइम्बिंग और ऑब्सटेकल कोर्स के रोमांच का भी आनंद उठा सकेंगे। साहसिक गतिविधियों का आयोजन करने वाली संस्था के अक्षत नारायण ने बताया कि गोरखपुर महोत्सव के अंर्तगत बच्चों को रोमांचक मनोरंजन का एहसास कराने के खास इंतजाम किए गए हैं। उनके लिए डार्ट, मेज, रनिंग बंजी, बुल राइड और मेल्ट डाउन जैसे गेम्स रहेंगे। जबकि कार्निवाल गेम्स की श्रेणी में हूपला, फीड द क्लाउन, एयर गन, आर्चरी, रिंग द बॉटल, पिन बाल और बास्केटबाल के इवेंट्स होंगे। बच्चों को कैम्प गतिविधियों में शामिल होकर कैनवास पेंटिंग/स्केचिंग, पोएट्री, हैंडीक्राफ्ट, स्कल्पचर, साइंस प्रोजेक्ट एंड रोबोटिक्स की कार्यशाला में भी प्रतिभाग करने का अवसर मिलेगा।
Also Read
11 Dec 2024 09:42 PM
महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने और समाज में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशा-निर्देश पर चलाए जा रहे... और पढ़ें