खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग के सहायक आयुक्त (द्वितीय) डॉ. सुधीर कुमार सिंह के निर्देशन में की गई इस कार्रवाई में पाया गया कि कारखाने में अत्यंत अस्वच्छ परिस्थितियों में सेवई और सॉस का निर्माण किया जा रहा था।
गोरखपुर में खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई : अवैध फैक्ट्री पर की छापेमारी, 60 कुंतल सेवई और सॉस सील
Oct 29, 2024 13:16
Oct 29, 2024 13:16
गंदगी में बन रहा था सेवई और सॉस
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग के सहायक आयुक्त (द्वितीय) डॉ. सुधीर कुमार सिंह के निर्देशन में की गई इस कार्रवाई में पाया गया कि कारखाने में अत्यंत गंदगी में सेवई और सॉस का निर्माण किया जा रहा था। मुख्य सुरक्षा अधिकारी हितेंद्र मोहन त्रिपाठी के नेतृत्व में गई टीम ने देखा कि इन उत्पादों में हानिकारक रसायनों का प्रयोग किया जा रहा था।
60 कुंतल सेवई और सॉस सील किया
विभाग ने तत्काल कार्रवाई करते हुए कारखाने से पांच नमूने एकत्र किए हैं, जिन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। साथ ही, मौके पर मौजूद लगभग 60 कुंतल सेवई और सॉस को सील कर दिया गया है। यह कार्रवाई दीपावली और छठ पर्व को देखते हुए चलाए जा रहे विशेष अभियान का हिस्सा है।
त्योहारी सीजन में जनस्वास्थ्य से खिलवाड़
डॉ. सिंह ने बताया कि त्योहारी सीजन में खाद्य पदार्थों की मांग बढ़ जाती है, जिसका फायदा उठाकर कुछ असामाजिक तत्व मुनाफाखोरी के लिए जनस्वास्थ्य से खिलवाड़ करते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि ऐसी गतिविधियों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
रिपोर्ट आने के बाद होगी आगे की कार्रवाई
विभाग के अनुसार, प्रयोगशाला से रिपोर्ट आने के बाद खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत आगे की कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों ने आम जनता से भी अपील की है कि वे केवल प्रमाणित और विश्वसनीय स्रोतों से ही खाद्य पदार्थों की खरीदारी करें।
Also Read
22 Nov 2024 05:00 PM
उत्तर प्रदेश के देवरिया में हुए हत्याकांड के मामले में जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह पीड़ित परिवार से मुलाकात करेंगे। उन्होंने इस जानकारी को अपने एक्स हैंडल पर साझा की है। ... और पढ़ें