बतरौली पांडेय गांव निवासी मनोज कुमार पांडेय ने पिता पारस पांडेय के मरने के बाद पांच साल पहले 32 हजार रुपये बकाया बिल जमा कर कनेक्शन कटवा दिया था। बुधवार को खुखुंदू उपकेंद्र पर मनोज कुमार शिकायत लेकर पहुंचे तो जेई से मुलाकात नहीं हुई...
देवरिया से बड़ी खबर : घर पहुंचा 1.47 लाख का बिजली बिल, माथा पकड़ कर बैठ गया बिजली उपभोक्ता
Jan 05, 2024 12:20
Jan 05, 2024 12:20
आइए बताते हैं पूरा मामला
बतरौली पांडेय गांव निवासी मनोज कुमार पांडेय ने पिता पारस पांडेय के मरने के बाद पांच साल पहले 32 हजार रुपये बकाया बिल जमा कर कनेक्शन कटवा दिया था। बुधवार को खुखुंदू उपकेंद्र पर मनोज कुमार शिकायत लेकर पहुंचे तो जेई से मुलाकात नहीं हुई। उन्होंने बताया कि 19 जुलाई 2017 को 32 हजार रुपये बकाया बिल जमा कर कनेक्शन कटवा दिया था। गांव की मकान जर्जर होने से ध्वस्त हो गया है। परिवार के साथ मैं देवरिया रहता हूं। बुधवार को पांच साल पहले जमा बिल की रसीद लेकर खुखुंदू उपकेंद्र पर था। यहां जेई नहीं मिले। मातहतों को प्रार्थना पत्र देकर रजिस्टर में शिकायत दर्ज करवाकर आया हूं।
जांच कराई जाएगी
जेई उमेश चंद ने बताया कि अगर ऐसी शिकायत आई होगी तो जांच करा ली जाएगी। मैं इस समय निगम के कार्य से बाहर हूं।
Also Read
28 Nov 2024 12:03 AM
जागृति उद्यमिता रेलयात्रा सुबह 8:30 बजे सदर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंची। इन्क्यूबेशन एसोसिएट डायरेक्टर विश्वास पांडेय के नेतृत्व में पहुंची इस यात्रा का जागृति के कर्मचारियों व स्थानीय उद्यमियों ने फूल-मालाओं से स्वागत किया। और पढ़ें