Deoria News : चिलम की चिंगारी से 30 बीघा गेहूं की फसल राख, जल गए 20 किसानों के अरमान... 

चिलम की चिंगारी से 30 बीघा गेहूं की फसल राख, जल गए 20 किसानों के अरमान... 
UPT | आग पर काबू पाने के प्रयास में जुटे ग्रामीण

Apr 08, 2024 10:57

 चिलम से निकली चिंगारी ने जिले के दो गांवों में खूब तांडव मचाया। 20 किसानों की 30 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। घरों में आग पहुंचने से मवेशी व गृहस्थी के सामान जल गए। पंपिंग सेट व फायर ब्रिगेड...

Apr 08, 2024 10:57

Short Highlights
  • भाटपाररानी क्षेत्र के ग्राम पकड़ी बाबू और पिपरहिया के बीच की घटना।
  • पंपिंगसेट और फायर ब्रिगेड की मदद से पाया गया आग पर काबू।
Deoria News:  चिलम से निकली चिंगारी ने जिले के दो गांवों में खूब तांडव मचाया। 20 किसानों की 30 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। घरों में आग पहुंचने से मवेशी व गृहस्थी के सामान जल गए। पंपिंग सेट व फायर ब्रिगेड की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया गया।

क्या है पूरा मामला
ग्रामीणों के अनुसार, भाटपाररानी थाना क्षेत्र के ग्राम पकड़ी बाबू और पिपरहिया गांव के बीच रविवार को करीब तीन बजे भूसा बनाने वाली मशीन के मजदूर गाड़ी रोक कर पेड़ के नीचे गांजा पी रहे थे। चिलम की आग वहीं फेंक कर चले गए। कुछ ही देर में इसकी चिंगारी से आग लग गई और गेहूं की फसल जलने लगी। इस घटना में पकड़ी बाबू के गब्बर सिंह, कृष्ण कुमार सिंह उर्फ टाइगर सिंह, श्याम बदन, शिव बहादुर, लाल बहादुर, राम नक्षत्र, लाल बहादुर, रमाशंकर, फेकू, जगत नारायण, प्रभाकर, दिवाकर, रामप्रवेश, गब्बर सिंह, आरती देवी, ज्ञांति देवी, मिश्रीलाल, चंदन, दीपक, रूदल प्रसाद समेत 20 किसानों की लगभग 30 बीघा गेहूं व सरसों की फसल जलकर राख हो गई।

झुलस गई अक्षय लाल की गाय
तेज पछुआ हवा के चलते खेतों में तांडव मचाने के बाद आग गांव में घुस गई। विपिन, लालजी, अक्षय, परशुराम के घर जलने लगे। अक्षय लाल की गाय झुलस गई। परशुराम के घर में रखे सिलिंडर में आग लग गई। ग्रामीणों ने अग्निशमन की गाड़ी व आसपास के पंपिंग सेटों को चलाकर आग पर काबू पाया। एसडीएम हरिशंकर लाल, तहसीलदार मिश्रीलाल, नायब तहसीलदार भागीरथी प्रसाद तथा सीओ एसपी सिंह ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।

Also Read

एंटी करप्शन टीम ने ट्रेनी महिला दारोगा को रंगे हाथ पकड़ा, मुकदमे से नाम निकालने के लिए मांगी दस हजार रुपये, जानें...

23 Nov 2024 12:39 AM

गोरखपुर Gorakhpur News : एंटी करप्शन टीम ने ट्रेनी महिला दारोगा को रंगे हाथ पकड़ा, मुकदमे से नाम निकालने के लिए मांगी दस हजार रुपये, जानें...

गोरखपुर के पिपराइच थाने पर तैनात महिला दारोगा ट्रेनिंग के दौरान ही घूसखोरी करने लगी। शुक्रवार को एंटी करप्शन टीम के महिला दारोगा... और पढ़ें