Deoria News : देवरिया में गंगा दशहरा पर कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने खनुआ नदी की ग्रामीणों के संग की साफ-सफाई

देवरिया में गंगा दशहरा पर कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने खनुआ नदी की ग्रामीणों के संग की साफ-सफाई
UPT | कृषि मंत्री खनुआ नदी की सफाई करते हुए

Jun 17, 2024 00:53

ग्रामीणों के सहयोग से लगभग चार घंटे तक सफाई का कार्य किया गया। कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही खुद नाव पर सवार होकर खुद अपने हाथों से सफाई कर रहे थे। और पूरे मनोयोग …

Jun 17, 2024 00:53

Deoria News : उत्तर - प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने आज गंगा दशहरा के मौके पर अपने पैतृक गांव पकहां से गुजरने वाली खनुआ नदी की सफाई कर अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर ग्रामीणों के सहयोग से लगभग चार घंटे तक सफाई का कार्य किया गया। कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही खुद नाव पर सवार होकर खुद अपने हाथों से सफाई कर रहे थे और पूरे मनोयोग से मंत्री ने नदी की सफाई की, सुबह 6 बजे से लेकर 10 बजे तक लगातार चार घंटे तक कड़ी मेहनत की और काफी हद तक साफ-सफाई का कार्य किया।
 
बिना किसी सरकारी खर्चे के नदी की सफाई की गई
कृषि मंत्री ने कहा कि आज रविवार को गंगा दशहरा है, गंगा सभी नदियों की मां है और जब मैं चुनाव में आया था तो देखा नदी की हालत खराब थी। लोगों ने भी टिप्पणी की थी। तो मैंने कहा था 15 तारीख के बाद मैं गांव पहुंचूंगा और खुद सफाई करूंगा आज बिना किसी सरकारी खर्चे के नदी की सफाई की गई है और आज प्रचंड गर्मी पड़ रही है जिससे अगर तापमान 50 डिग्री से ऊपर हुआ तो स्थितियां बिगड़ने लगेगी, इसी लिए प्रकृति को संरक्षित करने की आवश्यकता है। 

Also Read

ठेले पर बिक रही आइसक्रीम और कुल्फी की हुई जांच, सैंपल लैब

6 Oct 2024 11:30 AM

गोरखपुर गोरखपुर में खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्रवाई : ठेले पर बिक रही आइसक्रीम और कुल्फी की हुई जांच, सैंपल लैब

गोरखपुर में खाद्य सुरक्षा विभाग ने व्यापक अभियान चलाया है। सड़क किनारे ठेलों पर बिक रही कुल्फी और आइसक्रीम के नमूने एकत्र कर विस्तृत जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए। और पढ़ें