Deoria News : देवरिया में गंगा दशहरा पर कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने खनुआ नदी की ग्रामीणों के संग की साफ-सफाई

देवरिया में गंगा दशहरा पर कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने खनुआ नदी की ग्रामीणों के संग की साफ-सफाई
UPT | कृषि मंत्री खनुआ नदी की सफाई करते हुए

Jun 17, 2024 00:53

ग्रामीणों के सहयोग से लगभग चार घंटे तक सफाई का कार्य किया गया। कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही खुद नाव पर सवार होकर खुद अपने हाथों से सफाई कर रहे थे। और पूरे मनोयोग …

Jun 17, 2024 00:53

Deoria News : उत्तर - प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने आज गंगा दशहरा के मौके पर अपने पैतृक गांव पकहां से गुजरने वाली खनुआ नदी की सफाई कर अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर ग्रामीणों के सहयोग से लगभग चार घंटे तक सफाई का कार्य किया गया। कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही खुद नाव पर सवार होकर खुद अपने हाथों से सफाई कर रहे थे और पूरे मनोयोग से मंत्री ने नदी की सफाई की, सुबह 6 बजे से लेकर 10 बजे तक लगातार चार घंटे तक कड़ी मेहनत की और काफी हद तक साफ-सफाई का कार्य किया।
 
बिना किसी सरकारी खर्चे के नदी की सफाई की गई
कृषि मंत्री ने कहा कि आज रविवार को गंगा दशहरा है, गंगा सभी नदियों की मां है और जब मैं चुनाव में आया था तो देखा नदी की हालत खराब थी। लोगों ने भी टिप्पणी की थी। तो मैंने कहा था 15 तारीख के बाद मैं गांव पहुंचूंगा और खुद सफाई करूंगा आज बिना किसी सरकारी खर्चे के नदी की सफाई की गई है और आज प्रचंड गर्मी पड़ रही है जिससे अगर तापमान 50 डिग्री से ऊपर हुआ तो स्थितियां बिगड़ने लगेगी, इसी लिए प्रकृति को संरक्षित करने की आवश्यकता है। 

Also Read

गोरखधाम समेत 19 ट्रेनों में मिलेगी सुविधा, भीड़ को दखते हुए लिया फैसला

22 Nov 2024 02:16 PM

गोरखपुर दो से चार होंगे जनरल कोच : गोरखधाम समेत 19 ट्रेनों में मिलेगी सुविधा, भीड़ को दखते हुए लिया फैसला

रेलवे यात्रियों को राहत देने के लिए रेलवे बोर्ड ने महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। दो साल पहले जनरल बोगियों की संख्या में कटौती की गई थी, लेकिन अब इनकी संख्या बढ़ाने का फैसला लिया गया है... और पढ़ें