देवरिया में अखिलेश और राहुल की संयुक्त रैली : दोनों नेताओं ने इंडिया गठबंधन की सरकार बनने का किया दावा, अग्निवीर और 30 लाख नौकरी पर दिया बयान

दोनों नेताओं ने इंडिया गठबंधन की सरकार बनने का किया दावा, अग्निवीर और 30 लाख नौकरी पर दिया बयान
UPT | राहुल गांधी और अखिलेश यादव

May 28, 2024 17:32

देवरिया में नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि बाकी सब लोग बॉयोलॉजिकल हैं। माता-पिता से पैदा हुए हैं। लेकिन मोदी बॉयोलॉजिकल नहीं हैं। पीएम मोदी के परमात्मा वाले बयान पर राहुल गांधी चुटकी ले रहे थे। राहुल गांधी ने आगे कहा कि...

May 28, 2024 17:32

Short Highlights
  • अपने संबोधन में बोलते हुए अखिलेश ने कहा कि निवेश गोरखपुर और देवरिया नहीं पहुंचा है।  
  • नौजवानों की नौकरी छीन ली। हमारी सरकार आती है तो हम अग्निवीर को खत्म करेंगे : अखिलेश यादव 
Deoria News : लोकसभा चुनाव का अंतिम चरण 1 जून को होना है। इस चरण में कुल 13 सीटों पर मतदान होना है। जिसमें महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, रॉबर्ट्सगंज है। देवरिया लोकसभा सीट पर भी अंतिम चरण में मतदान होना है। इस सीट पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव और राहुल गांधी ने एक साथ साझा चुनाव प्रचार किया। देवरिया से कांग्रेस के उम्मीदवार अखिलेश प्रताप सिंह चुनाव लड़ रहे हैं। यह सीट इंडि गठबंधन में कांग्रेस के खाते में गई है। इसके अलावा बांसगांव से कांग्रेस प्रत्याशी सदल प्रसाद के लिए भी दोनों नेताओं ने वोट मांगा।
 
राहुल का पीएम पर निशाना
देवरिया में नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि बाकी सब लोग बॉयोलॉजिकल हैं। माता-पिता से पैदा हुए हैं। लेकिन मोदी बॉयोलॉजिकल नहीं हैं। पीएम मोदी के परमात्मा वाले बयान पर राहुल गांधी चुटकी ले रहे थे। राहुल गांधी ने आगे कहा कि वो ऊपर से टपक कर आए हैं। उनको परमात्मा ने भेजा है। परमात्मा ने उनको किसान, मजदूर की मदद के लिए नहीं भेजा है बल्कि मजे की बात ये है उनको परमात्मा ने अडाणी-अंबानी की मदद के लिए भेजा है। रिजर्वेशन पर बोलते हुए राहुल ने कहा कि अगर हमारी सरकार आती है तो  रिजर्वेशन को 50% से ज्यादा बढ़ाकर ले जाएंगे। लिमिट हटा देंगे। छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश का उदाहरण देते हुए राहुल ने कहा कि हमने ऐसा करके भी दिखाया है। अपने संबोधन में राहुल ने कहा कि देश में इंडि गठबंधन की सरकार आ रही है। राहुल गांधी ने गर्मी का जिक्र करते हुए कहा कि तापमान बढ़ गई है। इतना कहने के बाद उन्होंने पानी की एक बोतल अपने ऊपर डाल ली। जिसके बाद कार्यकर्ताओं में जोश भर गया।

अखिलेश ने भ्रष्टाचार का उठाया मुद्दा 
अपने संबोधन में बोलते हुए अखिलेश ने कहा कि निवेश गोरखपुर और देवरिया नहीं पहुंचा है। बल्कि युवाओं की नौकरी चली गई है।अग्निवीर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि जो संस्थाएं नौकरी दे सकती थीं, इनको इन्होंने बेच दिया। नौजवानों की नौकरी छीन ली। हमारी सरकार आती है तो हम अग्निवीर को खत्म करेंगे। राहुल गांधी के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मंच से रैली को संबोधित किया। इस रैली में बोलते हुए अखिलेश यादव ने पार्ले-जी का उदाहरण दिया। अखिलेश ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने पार्ले-जी से चोरी सीखी है। उन्होंने कहा बीजेपी ने लोगों के साथ धोखा देने का काम किया है। इन लोगों ने पार्ले-जी से चोरी सीख ली है। पहले कितना बड़ा पैकेट देते थे, लेकिन आज कितना छोटा हो गया। ऐसा ही कुछ बीजेपी के लोग ने किया है। वादे बहुत बड़े-बड़े किए लेकिन काम कुछ नहीं किया।

Also Read

एंटी करप्शन टीम ने ट्रेनी महिला दारोगा को रंगे हाथ पकड़ा, मुकदमे से नाम निकालने के लिए मांगी दस हजार रुपए, जानें...

23 Nov 2024 12:39 AM

गोरखपुर Gorakhpur News : एंटी करप्शन टीम ने ट्रेनी महिला दारोगा को रंगे हाथ पकड़ा, मुकदमे से नाम निकालने के लिए मांगी दस हजार रुपए, जानें...

गोरखपुर के पिपराइच थाने पर तैनात महिला दारोगा ट्रेनिंग के दौरान ही घूसखोरी करने लगी। शुक्रवार को एंटी करप्शन टीम के महिला दारोगा... और पढ़ें