एसपी की सख्ती के बाद हरकत में आई देवरिया पुलिस : ट्रक चालक से मारपीट में ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि समेत चार के खिलाफ केस दर्ज

ट्रक चालक से मारपीट में ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि समेत चार के खिलाफ केस दर्ज
UPT | देवरिया की खबर

Apr 07, 2024 14:21

हरैया बसंतपुर चौराहे पर ट्रक चालक से मारपीट के मामले में एसपी की सख्ती के बाद पुलिस हरकत में आई। इस मामले में बैतालपुर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि प्रभाकर राय...

Apr 07, 2024 14:21

Short Highlights
  • बीते 13 मार्च को हरैया बसंतपुर चौराहे पर ट्रक चालक के साथ हुई थी मारपीट
  • आरोप है कि घटना के बाद केस दर्ज करने में पुलिस आनाकानी कर रही थी
Deoria News : बीते दिनों हरैया बसंतपुर चौराहे पर ट्रक चालक के साथ हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने बैतालपुर के ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि समेत चार के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोप है कि घटना के बाद केस दर्ज करने में पुलिस आनाकानी कर रही थी। मामला एसपी के संज्ञान में आया तब जाकर महुआडीह थाने की पुलिस हरकत में आई है।

क्या है पूरा मामला
मदनपुर थाना क्षेत्र के गिरीश यादव शहर के सिंधी मिल कॉलोनी के भूपेंद्र मिश्रा का ट्रक चलाते हैं। बीते 13 मार्च को गिरीश यादव ट्रक लेकर महुआडीह थानाक्षेत्र में गए थे। बताया जा रहा है कि अभी वह हरैया बसंतपुर चौराहा पर पहुंचे तभी पहाड़पुर गांव निवासी और बैतालपुर ब्लाक प्रमुख चंदा राय के पति प्रभाकर राय ने अपने लोगों के साथ आकर ट्रक को रोक लिया। तेज हॉर्न बजाने की बात कहते हुए गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर ट्रक चालक को मार पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। चीख पुकार सुनकर पहुंचे स्थानीय लोगों ने चालक की जान बचाई। घायल चालक ने महुआडीह थाना में तहरीर देकर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की, लेकिन पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर कोई कार्रवाई नहीं की।

इन पर दर्ज हुआ है केस
पीड़ित चालक ने एसपी से मिलकर महुआडीह थानाध्यक्ष पर मामले में हीलाहवाली कर आरोपियों को बचाने का आरोप लगाया तो एसपी संकल्प शर्मा ने थानाध्यक्ष को मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने के निर्देश दिया। मामले में बैतालपुर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि प्रभाकर राय, अमित राय, गोपाल राय, एक अज्ञात समेत चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

Also Read

एंटी करप्शन टीम ने ट्रेनी महिला दारोगा को रंगे हाथ पकड़ा, मुकदमे से नाम निकालने के लिए मांगी दस हजार रुपये, जानें...

23 Nov 2024 12:39 AM

गोरखपुर Gorakhpur News : एंटी करप्शन टीम ने ट्रेनी महिला दारोगा को रंगे हाथ पकड़ा, मुकदमे से नाम निकालने के लिए मांगी दस हजार रुपये, जानें...

गोरखपुर के पिपराइच थाने पर तैनात महिला दारोगा ट्रेनिंग के दौरान ही घूसखोरी करने लगी। शुक्रवार को एंटी करप्शन टीम के महिला दारोगा... और पढ़ें