देवरही मंदिर परिसर में गूंजे मंगलगीत : 27 बटुकों का हुआ सामूहिक यज्ञोपवीत, सरयूपारीण ब्राह्मण परिषद ने किया आयोजन

27 बटुकों का हुआ सामूहिक यज्ञोपवीत, सरयूपारीण ब्राह्मण परिषद ने किया आयोजन
UPT | सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार कराया गया।

Apr 07, 2024 00:38

बटुकों की वेदियों पर आचार्यगण के दिशा- निर्देश के अनुरूप उन्हें यह संस्कार कराया गया। उपनयन संस्कार से पूर्व परिषद के अध्यक्ष आदित्य प्रसाद शुक्ला और मंत्री कौशल कुमार मिश्रा ने पांच आचार्य को तिलक लगाकर पंच पुष्प के साथ उनका वरण किया।

Apr 07, 2024 00:38

Deoria News : सरयूपारीण ब्राह्मण परिषद के तत्वावधान में शहर के देवरिया-कसया बाईपास रोड स्थित देवरही मंदिर परिसर में समारोहपूर्वक 27 बटुकों का सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार कराया गया। डॉ. गोरखनाथ मिश्र, डॉ. श्रीनाथ द्विवेदी के आचार्यत्व में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच ऑन का उपनयन संस्कार सम्पन्न हुआ।

इस दौरान बटुकों की वेदियों पर आचार्यगण के दिशा- निर्देश के अनुरूप उन्हें यह संस्कार कराया गया। उपनयन संस्कार से पूर्व परिषद के अध्यक्ष आदित्य प्रसाद शुक्ला और मंत्री कौशल कुमार मिश्रा ने पांच आचार्य को तिलक लगाकर पंच पुष्प के साथ उनका वरण किया। इस दौरान आचार्य मिश्रा ने वैदिक रीति के अनुरूप बटुकों को गायत्री मंत्र का उपदेश दिया और उन्हें यज्ञोपवीत के पश्चात ब्रह्मचारी सुलभ जीवन की शिक्षा दी। इस दौरान सदर सांसद डॉ. रमापति राम त्रिपाठी ने बटुकों को आशीर्वचन दिया।

इस दौरान पूर्व विधायक डॉ. सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी, डॉ. केशव धर द्विवेदी, सुभाष तिवारी, ओंकारेश्वर मिश्र, मारकंडेय शाही, नित्यानंद पांडेय, अमित, वेद तिवारी, ऋषि तिवारी, भूपेंद्र मिश्रा, अंगद मणि, रमेश मिश्रा, डॉ. दिवाकर प्रसाद तिवारी, बृजेश पांडेय, सतीश पति त्रिपाठी, भृगुदेव मिश्र, जगदीश शुक्ला, नीरज शुक्ला, त्रिभुवन मिश्रा, भरत मणि, दुर्गा धर द्विवेदी, हरेराम दीक्षित, दयाशंकर मणि, राहुल मणि, अश्वनी सिंह, सूर्यभान मिश्रा, डॉ. विपिन बिहारी शुक्ला, प्रताप नारायण मणि,  शिव सहाय मणि, जितेंद्र पांडेय, आनंदमणि त्रिपाठी, राम इकबाल शास्त्री, पारस मिश्रा आदि मौजूद रहे।

इन बटुकों का हुआ उपनयन संस्कार
जिन बटुकों का उपनयन संस्कार हुआ उसमें उज्जवल पांडे, नैतिक चतुर्वेदी, याज्ञ वल्लभ मणि त्रिपाठी, आशीष पांडेय, आशुतोष मिश्रा, मुन्नू दुबे, स्वास्तिक कुमार, पीयूष पांडेय, आशीष कुमार, आकाश पांडेय, अभिषेक पांडेय, शिवम पांडेय, सत्यम पांडेय, पवन कुमार मिश्रा, आकाश मिश्रा, नितेश कुमार, सनी कुमार, अभिषेक तिवारी, सुदेश पांडेय, सौरभ तिवारी, उमंग पांडेय, सुरेश उपाध्याय, कृष्ण मोहन दुबे, उपेंद्र चौबे, नवनाथ मणि, वीरेंद्र शुक्ला व युवराज मणि शामिल रहे।
 

Also Read

140 शिकायतों में से 15 का मौके पर निस्तारण, भूमि विवाद से जुड़े मामलों में विशेष ध्यान देने पर दिया बल

5 Oct 2024 05:30 PM

महाराजगंज समाधान दिवस : 140 शिकायतों में से 15 का मौके पर निस्तारण, भूमि विवाद से जुड़े मामलों में विशेष ध्यान देने पर दिया बल

महराजगंज जिले में आयोजित समाधान दिवस के दौरान कुल 140 जनशिकायतें प्राप्त हुईं। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर 15 मामलों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया। और पढ़ें