'शहीद एक्सप्रेस' बस सेवा रोजाना आलमबाग से सुबह 10:30 बजे रवाना होगी और गोरखपुर, देवरिया लार रोड होते हुए बरडीहा तक जाएगी। यह बस बरडीहा शाम 8:30 बजे पहुंचेगी।
देवरिया के वीर सपूत को श्रद्धांजलि : परिवहन मंत्री ने 'शहीद एक्सप्रेस' को दिखाई हरी झंडी, कैप्टन अंशुमान सिंह की याद में बस सेवा शुरू
Jan 02, 2025 10:56
Jan 02, 2025 10:56
नई बस सेवा की विशेषताएँ
'शहीद एक्सप्रेस' बस सेवा रोजाना आलमबाग से सुबह 10:30 बजे रवाना होगी और गोरखपुर, देवरिया लार रोड होते हुए बरडीहा तक जाएगी। यह बस बरडीहा शाम 8:30 बजे पहुंचेगी। इसके अलावा, बरडीहा से लखनऊ के लिए बस सुबह 7 बजे रवाना होकर शाम 4:30 बजे लखनऊ पहुंचेगी। लखनऊ से बरडीहा तक की दूरी 406 किलोमीटर है, और इसका किराया 585 रुपये निर्धारित किया गया है।
कैप्टन अंशुमान सिंह की वीरता को श्रद्धांजलि
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि यह बस सेवा उनके बलिदान की याद दिलाएगी और उनकी वीरता को न केवल देवरिया जिले बल्कि पूरे प्रदेश में हर दिल में बसाएगी। उन्होंने कहा कि कैप्टन अंशुमान सिंह देवरिया जिले के बरडीहा दलपत गांव के निवासी थे और सियाचिन ग्लेशियर में तैनात थे। 19 जुलाई 2023 को शॉर्ट सर्किट के कारण एक आग लगने से कई जवान बंकर में फंस गए थे। जिन्हें बचाने के लिए कैप्टन अंशुमान सिंह ने अपनी जान की परवाह किए बिना बंकर में प्रवेश किया और गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के दौरान उनकी दुखद मृत्यु हो गई।
शहीद की याद में खुशी का माहौल
कैप्टन अंशुमान सिंह के परिवार और गांव के लोग इस बस सेवा की शुरुआत से बहुत खुश हैं। शहीद के पिता और गांव के लोग इस सम्मान को पूरे गांव के लिए गर्व का पल मानते हैं। उनका मानना है कि इस बस सेवा के माध्यम से शहीद की वीरता और बलिदान को नई पीढ़ी तक पहुंचाया जा सकेगा। जिससे उनका योगदान और देशभक्ति युवाओं को प्रेरित करेगी।
मुख्यमंत्री का संदेश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में इस बस सेवा को शुरू किया गया है। उन्होंने इस पहल को शहीदों के सम्मान और उनकी वीरता को संरक्षित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि प्रदेश सरकार शहीदों और उनके परिवारों के सम्मान में निरंतर प्रयासरत रहेगी।
Also Read
6 Jan 2025 09:15 PM
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक अनूठी पहल की गई है। और पढ़ें