उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले की जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने 70 वर्ष से अधिक उम्र के सभी बुजुर्गों के लिए आयुष्मान वय वंदन कार्ड बनवाने हेतु वृद्धाश्रम का दौरा किया...
देवरिया में आयुष्मान वय वंदन अभियान का शुभारंभ : जिलाधिकारी ने बुजुर्गों को दिए कार्ड, 5 लाख तक का इलाज मुफ्त
Nov 09, 2024 16:19
Nov 09, 2024 16:19
5 लाख तक का इलाज मुफ्त
जनपद में आयुष्मान वय वंदन कार्ड अभियान का शुभारंभ जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने मेहड़ा पुरवा स्थित वृद्धाश्रम से किया। इस अवसर पर चार वरिष्ठ नागरिकों को मौके पर ही आयुष्मान वय वंदन कार्ड प्रदान किए गए। कार्ड प्राप्त करने वाले बुजुर्गों को इस योजना के तहत 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलने की सुविधा मिलेगी। आयु का निर्धारण 'आधार कार्ड' में अंकित जन्म तिथि के आधार पर किया जाएगा।
70 वर्ष से ऊपर के बुजुर्ग होंगे पात्र
11 नवंबर से जनपद के सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिर, सीएचसी और पीएचसी पर आयुष्मान वय वंदन शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इन शिविरों में आयुष्मान कार्ड बनवाने के साथ-साथ वरिष्ठ नागरिकों की मधुमेह, उच्च रक्तचाप (बीपी), मोतियाबिंद और अन्य बीमारियों की निःशुल्क जांच भी की जाएगी। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने इस अवसर पर जनपद के सभी 70 वर्ष से ऊपर के वरिष्ठ नागरिकों से आग्रह किया कि वे आयुष्मान वय वंदन कार्ड बनवाने के लिए शिविर में अवश्य आएं, ताकि वे प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठा सकें।
Also Read
13 Nov 2024 07:05 PM
यूपी के देवरिया में लार थाना क्षेत्र के लार नगर पंचायत में किराना व्यवसाई के घर में लुटेरों ने दिन दहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया और फरार हो गए। वहीं लूट का विरोध करने पर व्यवसाई की पत्नी की हत्या कर दी... और पढ़ें