Brutal Murder: सरसों के खेत में लहूलुहान हालत में मिला शव, सोशल मीडिया पर तश्वीर देख की शिनाख्त, हत्या का आरोप

सरसों के खेत में लहूलुहान हालत में मिला शव, सोशल मीडिया पर तश्वीर देख की शिनाख्त, हत्या का आरोप
UPT | सांकेतिक तश्वीर

Nov 22, 2024 10:10

इटावा में एक युवक का रक्त रंजीत शव सरसों के खेत में मिला। मृतक के चेहरे और सिर पर गहरे चोटों के निशान हैं। परिजनों ने शव की पहचान सोशल मीडिया के माध्यम से की है। मृतक युवक की मां ने हत्या कर शव फेंके जाने का आरोप लगाया है।

Nov 22, 2024 10:10

Short Highlights
  • सरसों के खेत में रक्तरंजित हालत में मिला शव।
  • सोशल मीडिया पर परिजनों ने तश्वीर देख कर की शिनाख्त।
  • मां ने लगाया हत्या कर शव फेंकने का आरोप।
Etawah News: यूपी के इटावा से एक खौफनाक घटना सामने आई है। इटावा में एक युवक का शव सरसों के खेत में लहूलुहान हालत में पड़ा मिला है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। फोरेंसिक टीम ने शव के पास देसी शराब की शीशी और ईंट का टुकड़ा मिला है। शिनाख्त नहीं होने पर पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया था। रिश्तेदारों ने सोशल मीडिया पर तश्वीर देखकर शव की शिनाख्त की।

जसवंत नगर थाना क्षेत्र स्थित नगला छंद गांव के पास किसान नरेंद्र के सरसों के खेत में गुरुवार को खून से लथपथ पड़ा शव मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों से शव की पहचान कराने की कोशिश की। लेकिन शव की शिनाख्त नहीं होने पर मेडिकल कॉलेज मोर्चुरी भिजवा दिया। पुलिस ने घटना की जांच के लिए टीम का गठन किया है।

मौसेरी बहन ने तश्वीर देखकर पहचाना था 
सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को इन्द्रेश की मौत की जानकारी हुई। हरदोई निवासी मौसेरी बहन अनुपम और बेहनोई विजय अग्निहोत्री ने सोशल मीडिया पर इंद्रेश की फोटो देखी तो तत्काल परिजनों को सूचना दी। परिजन थाने पहुंचे l उन्होंने शव की पहचान इंद्रेश तिवारी फ्रेंड्स कॉलोनी लुहन्ना चौराहा निवासी के रूप में की।

सीसीटीवी में दिखा मृतक 
मां लता तिवारी ने आरोप लगाया कि बुधवार शाम पांच बजे एक युवक इन्द्रेश को घर से बुलाकर लें गया था। उसी युवक ने बेटे की हत्या की है। वहीं, पुलिस को गांव के पास ठेके पर सीसीटीवी कैमरे में इन्द्रेश एक युवक के साथ शराब खरीदता हुआ दिखाई दिया है। पुलिस युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।मृतक के चेहरे और सिर पर चोटों के निशान हैं।

Also Read

सफारी पार्क के खुले जंगल में लेपर्ड घूमते नजर आएंगे, पर्यटक उछल-कूद का उठाएंगे लुफ्त

22 Nov 2024 03:47 PM

इटावा Etawah Lion safari Park: सफारी पार्क के खुले जंगल में लेपर्ड घूमते नजर आएंगे, पर्यटक उछल-कूद का उठाएंगे लुफ्त

इटावा सफारी पार्क प्रशासन खुले में लेपर्ड को दिखाने की तैयारी में जुटा हुआ है। सफारी पार्क में आने वाले पर्यटक अब खुले में लेपर्ड को उछल-कूद करते हुए देख सकते हैं। लेपर्ड अब पर्यटकों को अपनी तरफ आकर्षित करेंगे। और पढ़ें