छात्र-छात्राओं के लिए अहम खबर : देवरिया में संस्कृत महाविद्यालयों की परीक्षा 2 जनवरी से : जानें कब और कौन सा पेपर होगा

देवरिया में संस्कृत महाविद्यालयों की परीक्षा 2 जनवरी से : जानें कब और कौन सा पेपर होगा
UPT | This photo has been generated by AI.

Dec 16, 2024 11:47

देवरिया में स्थित संस्कृत महाविद्यालयों के छात्रों के लिए परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। यह परीक्षा 2 जनवरी 2025 से शुरू होगी, जिसमें विभिन्न सेमेस्टर के छात्र सम्मिलित होंगे। छात्रों को अपनी तैयारी पूरी करने के लिए यह जानकारी महत्वपूर्ण है, ताकि वे परीक्षा के कार्यक्रम और तिथियों के अनुसार अपनी रणनीति तैयार कर सकें

Dec 16, 2024 11:47

Deoria News : देवरिया जिले में स्थित संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी से संबद्ध संस्कृत महाविद्यालयों के छात्रों के लिए परीक्षा कार्यक्रम का ऐलान कर दिया गया है। यह परीक्षा दो जनवरी से शुरू होकर 12 जनवरी 2025 तक आयोजित की जाएगी। विश्वविद्यालय द्वारा जारी किए गए इस कार्यक्रम के अनुसार, परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी, जिसमें शास्त्री और आचार्य पाठ्यक्रमों के विभिन्न सेमेस्टर के छात्र सम्मिलित होंगे।

परीक्षा की तिथियां और समय
पहली तिथि: 2 जनवरी 2025
2 जनवरी 2025 को पहली पाली की परीक्षा सुबह आठ बजे से 11 बजे तक होगी, जिसमें शास्त्री प्रथम सेमेस्टर सत्र (2023-2026) के केवल अनुत्तीर्ण (भूतपूर्व या बैंक), शास्त्री तृतीय सेमेस्टर सत्र (2023-2026) व शास्त्री चतुर्थ सेमेस्टर सत्र (2022-2025) के छात्र प्रथम प्रश्नपत्र की परीक्षा में शामिल होंगे।

उसी दिन, द्वितीय पाली में आचार्य प्रथम सेमेस्टर (2024-2026) और आचार्य तृतीय सेमेस्टर (2023-2025) के छात्र संस्थागत, व्यक्तिगत, भूतपूर्व, बैंक, श्रेणी सुधार और एकविषयक परीक्षाओं में सम्मिलित होंगे।

तीसरी तिथि: 3 जनवरी 2025
तीन जनवरी को, शास्त्री प्रथम सेमेस्टर के केवल अनुत्तीर्ण (भूतपूर्व या बैंक), शास्त्री तृतीय सेमेस्टर और शास्त्री चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र द्वितीय प्रश्नपत्र की परीक्षा देंगे। यह परीक्षा भी पहली पाली यानी सुबह 8 बजे से 11 बजे तक होगी। वहीं, आचार्य प्रथम सेमेस्टर और आचार्य तृतीय सेमेस्टर के छात्रों के लिए द्वितीय पाली में परीक्षा आयोजित की जाएगी।

अन्य तिथियां और परीक्षा कार्यक्रम
इसके बाद, परीक्षा का कार्यक्रम निम्नलिखित तिथियों के अनुसार जारी रहेगा:
  • 4 जनवरी 2025: तृतीय प्रश्नपत्र
  • 5 जनवरी 2025: चतुर्थ प्रश्नपत्र
  • 6 जनवरी 2025: पंचम प्रश्नपत्र
  • 7 जनवरी 2025: षष्ठ प्रश्नपत्र
  • 8 जनवरी 2025: सप्तम प्रश्नपत्र
  • 9 जनवरी 2025: अष्टम प्रश्नपत्र
  • 10 जनवरी 2025: नवम प्रश्नपत्र
  • 11 जनवरी 2025: विज्ञान और गृहविज्ञान प्रायोगिक परीक्षा
  • 12 जनवरी 2025: व्यक्तिगत छात्रों की आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा
बैक और श्रेणी सुधार परीक्षा
जिन छात्रों को बैक या श्रेणी सुधार परीक्षा देनी है, वे अपने संबंधित विषयों के लिए अनुमन्य पत्रों की परीक्षा में ही सम्मिलित हो सकेंगे। परीक्षा में छात्रों को केवल उन्हीं विषयों के प्रश्नपत्र दिए जाएंगे, जिनमें वे पिछली बार उत्तीर्ण नहीं हो पाए थे।

राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार आंतरिक मूल्यांकन
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत शास्त्री द्वितीय और तृतीय सेमेस्टर के लिए विज्ञान और गृहविज्ञान को छोड़कर शेष सभी विषयों में 25 अंकों का आंतरिक मूल्यांकन किया जाएगा। यह मूल्यांकन महाविद्यालयों में ही किया जाएगा और इसे परीक्षाओं के साथ जोड़ा जाएगा।

Also Read

श्रद्धालुओं के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, 17 जगहों से मिलेंगी रोडवेज बसें

16 Dec 2024 02:44 PM

गोरखपुर गोरखनाथ मंदिर में खिचड़ी मेले की तैयारियां शुरू : श्रद्धालुओं के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, 17 जगहों से मिलेंगी रोडवेज बसें

खिचड़ी मेले में पूर्वी उत्तर प्रदेश के अलावा, बिहार और नेपाल से भी श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ता है। इसे देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खिचड़ी मेले में श्रद्धालुओं के आने-जाने से लेकर मंदिर परिसर में उनकी सुरक्षा, स्वच्छता, पेयजल, ठंड से बचाव या फिर आकस्मिक जरूरत में चिकित... और पढ़ें