यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 : उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू, देवरिया में बनाए गए पांच केंद्र

उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू, देवरिया में बनाए गए पांच केंद्र
UPT | प्रतीकात्मक फोटो

Mar 16, 2024 13:49

देवरिया जिले में शनिवार से यूपी बोर्ड परीक्षा 10वीं और 12वीं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू हो गया है। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं...

Mar 16, 2024 13:49

Deoria News : देवरिया जिले में शनिवार से यूपी बोर्ड परीक्षा 10वीं और 12वीं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू हो गया है। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बताया गया है कि जनपद में दो केंद्रों पर हाईस्कूल और तीन केंद्रों पर इंटर की कापियों का मूल्यांकन किया जायेगा। 

मूल्यांकन के लिए 2608 परीक्षकों की लगी ड्यूटी
डीआईओएस वीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मूल्यांकन की सभी तैयारियां पूरी हैं। उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के दौरान यदि कोई जान बूझकर अनुपस्थित रहता है तो ऐसे परीक्षकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि 10वीं की कापियों का मूल्यांकन जिले के बैतालपुर स्थित लाला करमचंद थापर इंटर कालेज और रामपुर कारखाना स्थित अशोक इंटर कॉलेज में किया जाएगा। लाला करमचंद थापर इंटर कॉलेज में दो लाख दो हज़ार 296 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 86 उप प्रधान परीक्षक और 849 परीक्षक करेंगे। वहीं, दूसरे केन्द्र अशोक इंटर कालेज में दो लाख आठ हज़ार 209 उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए 89 उप प्रधान परीक्षक और 903 परीक्षक तैनात किए गए हैं।

इन केंद्रों पर होगा इंटरमीडिएट की कापियों का मूल्यांकन
शहर के राजकीय इंटर कॉलेज, बीआरडी इंटर कॉलेज और एसएसबीएल इंटर कॉलेज में इंटरमीडिएट की कापियों का मूल्यांकन होगा। राजकीय इंटर कॉलेज में 85 हजार 70 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन के लिए 31 उप प्रधान परीक्षक और 287 परीक्षकों की डयूटी लगाई है। वहीं शहर के बीआरडी इंटर में 7166 उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए 32 उप प्रधान परीक्षक और 283 परीक्षक तैनात किए गए हैं। एसएसबीएल इंटर कॉलेज में 82434 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 28 उप प्रधान परीक्षक और 286 परीक्षक करेंगे।

Also Read

एंटी करप्शन टीम ने ट्रेनी महिला दारोगा को रंगे हाथ पकड़ा, मुकदमे से नाम निकालने के लिए मांगी दस हजार रुपए, जानें...

23 Nov 2024 12:39 AM

गोरखपुर Gorakhpur News : एंटी करप्शन टीम ने ट्रेनी महिला दारोगा को रंगे हाथ पकड़ा, मुकदमे से नाम निकालने के लिए मांगी दस हजार रुपए, जानें...

गोरखपुर के पिपराइच थाने पर तैनात महिला दारोगा ट्रेनिंग के दौरान ही घूसखोरी करने लगी। शुक्रवार को एंटी करप्शन टीम के महिला दारोगा... और पढ़ें