विजिलेंस टीम की बड़ी कार्रवाई : 15 हजार रुपये घूस लेते रजिस्ट्री ऑफिस का वरिष्ठ लिपिक और प्राइवेट मुंशी गिरफ्तार

15 हजार रुपये घूस लेते रजिस्ट्री ऑफिस का वरिष्ठ लिपिक और प्राइवेट मुंशी गिरफ्तार
UPT | देवरिया।

Mar 15, 2024 02:16

जानकारी के मुताबिक जिले के लार थाना क्षेत्र के बरडीहा दलपत गांव के अवध किशोर सिंह ने अपनी जमीन 16 फरवरी को किसी को बेच दी थी। इसके दस्तावेज उप निबंधक कार्यालय में थे। पीड़ित का आरोप है कि बैनामा के बाद वरिष्ठ लिपिक ने दस्तावेज के लिए 15 हजार रुपये की मांग की।

Mar 15, 2024 02:16

Deoria News : देवरिया के सलेमपुर में विजलेंस टीम ने बृहस्पतिवार को बड़ी कार्रवाई की है। उसने सलेमपुर के रजिस्ट्री ऑफिस में तैनात वरिष्ठ लिपिक कमलेश प्रसाद और एक प्राइवेट मुंशी को 15 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ पकड़ लिया। रजिस्ट्री का मूल दस्तावेज देने के नाम पर वरिष्ठ लिपिक ने पीड़ित से 15 हजार रुपये मांगे थे। पीड़ित की शिकायत पर गोरखपुर विजिलेंस की टीम रजिस्ट्री ऑफिस पहुंची और वरिष्ठ लिपिक तथा प्राइवेट मुंशी को रंगे हाथ पकड़ लिया। दोनों को टीम ने सलेमपुर कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया। देर शाम को विजिलेंस की टीम दोनों को गोरखपुर लेकर चली गई। 

क्या था पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक जिले के लार थाना क्षेत्र के बरडीहा दलपत गांव के अवध किशोर सिंह ने अपनी जमीन 16 फरवरी को किसी को बेच दी थी। इसके दस्तावेज उप निबंधक कार्यालय में थे। पीड़ित का आरोप है कि बैनामा के बाद वरिष्ठ लिपिक ने दस्तावेज के लिए 15 हजार रुपये की मांग की। पैसा न देने पर दस्तावेज भी नहीं दे रहा था। अवध किशोर सिंह ने 2 दिन पहले इसकी शिकायत फोन करके गोरखपुर विजिलेंस को दी।

योजना के मुताबिक की कार्रवाई
शिकायत को गंभीरता से लेते हुए गोरखपुर विजिलेंस के इंस्पेक्टर प्रदीप सिंह के नेतृत्व में 14 सदस्यीय टीम गठित की गई। बृहस्तपतिवार की दोपहर करीब 1 बजे दो वाहनों से विजिलेंस की टीम रजिस्ट्री ऑफिस के पास पहुंची। योजना के मुताबिक अवध किशोर सिंह 15000 रुपये लेकर रजिस्ट्री ऑफिस में पहुंचे। जहां उन्होंने 15 हजार रुपये लेते हुए रूद्रपुर थाना क्षेत्र के इमलिया गांव के वरिष्ठ लिपिक कमलेश प्रसाद गौड़ पुत्र त्रिवेणी प्रसाद व प्राइवेट मुंशी कोतवाली थाना क्षेत्र के परान छपरा गांव के रामानंद यादव पुत्र स्व मटरू प्रसाद को रंगे हाथों पकड़ लिया।

टीम ने उनका हाथ धुलवाया तो पानी का रंग लाल हो गया। इसके बाद विजिलेंस टीम दोनों को लेकर कोतवाली पहुंची और आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करवाया। देर शाम को विजिलेंस की टीम दोनों को गोरखपुर लेकर चली गई। गिरफ्तार करने वालों में गोरखपुर विजिलेंस टीम के प्रभारी के अलावा शिवाजी राव, विजय शंकर दुबे, सुनील कुमार, हेमंत कुमार, त्रिवेणी प्रसाद, ईश्वर चंद्र, ओमप्रकाश मिश्रा, प्रदीप यादव, केके सिंह, सुभाष उपाध्याय आदि शामिल रहे।

क्या बोले अफसर
उप निबंधक कार्यालय, सलेमपुर की निबंधक अधिकारी प्रतिभा ने बताया कि तहसील क्षेत्र के बरडीहा दलपत गांव निवासी अवध किशोर सिंह ने 16 फरवरी को अपनी जमीन बेची थी। जिसका दस्तावेज क्रेता लेने नहीं आ रहा था। विक्रेता एक दिन दस्तावेज लेने के लिए आया था, लेकिन उससे क्रेता को लेकर आने की बात कही गई थी। आज जिस वरिष्ठ लिपिक को विजिलेंस टीम ले गई है वह निर्दोष है। उसका जबरन पैसा देकर वीडियो बनाया गया है। इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दे दी गई है।

विजिलेंस प्रभारी गोरखपुर प्रदीप सिंह ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर टीम उप निबंधक कार्यालय पहुंची थीं, जहां से एक लिपिक समेत एक मुंशी को पैसा लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है। उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
 

Also Read

एंटी करप्शन टीम ने ट्रेनी महिला दारोगा को रंगे हाथ पकड़ा, मुकदमे से नाम निकालने के लिए मांगी दस हजार रुपये, जानें...

23 Nov 2024 12:39 AM

गोरखपुर Gorakhpur News : एंटी करप्शन टीम ने ट्रेनी महिला दारोगा को रंगे हाथ पकड़ा, मुकदमे से नाम निकालने के लिए मांगी दस हजार रुपये, जानें...

गोरखपुर के पिपराइच थाने पर तैनात महिला दारोगा ट्रेनिंग के दौरान ही घूसखोरी करने लगी। शुक्रवार को एंटी करप्शन टीम के महिला दारोगा... और पढ़ें