यूपी के देवरिया जनपद में पैमाइश और सीमांकन के बाद भूमि पर कब्जा दिलाने की गई राजस्व टीम का महिलाओं ने जमकर विरोध किया। महिलाओं ने लुकारा (मशाल) जलाकर राजस्व कर्मियों को डराने का प्रयास किया। कर्मचारी नहीं रुके तो झोपड़ी में...
Deoria News : अवैध कब्जा हटवाने गई राजस्व टीम पर हमला, आगजनी और पथराव में कई जख्मी...
Jan 18, 2025 09:19
Jan 18, 2025 09:19
ये है पूरा मामला
सलेमपुर के मैनेजर यादव की हरैया मस्जिद के समीप भूमि है। कुछ लोगों ने इस पर कब्जा कर रखा था। मैनेजर यादव ने एसडीएम कोर्ट में सीमांकन वाद दाखिल किया था। कोर्ट के आदेश पर राजस्व टीम ने चार माह पूर्व सीमांकन कराकर पत्थर लगवा दिया था, लेकिन भूस्वामी को कब्जा नहीं मिला।
सीओ ने मामला शांत कराया
डीएम के आदेश पर तहसीलदार अलका सिंह के नेतृत्व में पुलिस व राजस्व टीम कब्जा दिलाने पहुंची। मौके पर जुटे आधा दर्जन परिवार की महिलाएं व पुरुष विरोध करने लगे। इसके बाद सीओ दीपक शुक्ला खुखुंदू, सलेमपुर और लार पुलिस के साथ मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया और भूमि पर कब्जा दिलाया।
Also Read
18 Jan 2025 02:47 PM
केंद्र और राज्य सरकार इस योजना के माध्यम से डिजिटल भुगतान को भी प्रोत्साहित कर रही है। बैंक खातों में सीधे धनराशि जमा होने से किसानों को किसी प्रकार की बिचौलियों की समस्या का सामना नहीं करना पड़ता... और पढ़ें