Deoria News : जागृति के सात उद्यमी हुए पुरस्कृत, सूर्या को मिला स्वाति राय अवार्ड, ये रही उपलब्धि

जागृति के सात उद्यमी हुए पुरस्कृत, सूर्या को मिला स्वाति राय अवार्ड, ये रही उपलब्धि
UPT | उद्यमियों को पुरस्कृत किया गया।

Apr 13, 2024 20:41

उद्यमिता विचार के बेहतर प्रस्तुतिकरण पर कुशीनगर के सेनिटरी पैड पर काम करने वाले सूर्या मिश्रा को चार लाख रुपये का चेक व स्वाति राय अवार्ड, टेराकोटा पर काम करने वाली गोरखपुर की कल्याणी कृति सिंह को तीन लाख का चेक व मदन मोहन मालवीय अवार्ड, कुशीनगर की केला से निर्मित उत्पाद बनाने वाली अनिता राय को दो लाख चेक देकर सम्मानित किया गया। वहीं...

Apr 13, 2024 20:41

Short Highlights
  • जागृति की सह-मेजबानी में आविष्कार फाउंडेशन की ओर से बरपार केंद्र पर हुआ कार्यक्रम का आयोजन
  • कल्याणी कृति सिंह को लाख व संगीता को मिला दो लाख रुपये प्रोत्साहन पुरस्कार
Deoria News : जागृति की सह-मेजबानी में आविष्कार फाउंडेशन की ओर से उद्यम केंद्र बरपार में युवा उद्यमिता मेंटरशीप कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न स्कूल, कॉलेजों से आए छात्र-छात्राओं व गोरखपुर तथा कुशीनगर के उद्यमियों ने उद्यमिता पर अपने विचार प्रस्तुत किए। जागृति के सात उद्यमियों को आविष्कार फाउंडेशन ने अवार्ड और चेक के माध्यम से धनराशि देकर प्रोत्साहित किया। 

दो दिवसीय कार्यक्रम में जागृति के 10 उद्यमी शामिल हुए। उद्यमिता विचार के बेहतर प्रस्तुतिकरण पर कुशीनगर के सेनिटरी पैड पर काम करने वाले सूर्या मिश्रा को चार लाख रुपये का चेक व स्वाति राय अवार्ड, टेराकोटा पर काम करने वाली गोरखपुर की कल्याणी कृति सिंह को तीन लाख का चेक व मदन मोहन मालवीय अवार्ड, कुशीनगर की केला से निर्मित उत्पाद बनाने वाली अनिता राय को दो लाख चेक देकर सम्मानित किया गया। वहीं रमेश चंद्र पांडेय, वंदना, दीपिका, अभिषेक कुशवाहा को एक-एक लाख रुपये का चेक प्रोत्साहन स्वरूप प्रदान किया गया। उद्यमियों ने इस कामयाबी का श्रेय जागृति की टीम और उसके संस्थापक शशांकमणि को दिया।

कार्यक्रम की शुरुआत में 10 स्कूलों व कॉलेजों से आए छात्र-छात्राओं ने व्यवसाय और उद्यम पर अपने विचार प्रस्तुत किए। इसमें तीन स्कूल व दो कॉलेज की टीमों को 75 हजार रुपये का चेक, लैपटॉप व आवार्ड देकर प्रोत्साहित किया गया। आविष्कार फाउंडेशन के संस्थापक विनीत राय ने कहा कि उद्यम आगे बढ़ने का सबसे सही तरीका है। इसमें पैसा और नाम दोनों कमाने का मौका मिलता है। हमें अपने उद्यम को जिला नहीं बल्कि देश-विदेश स्तर पर ले जाने की सोच रखनी होगी। सब आगे बढ़ेंगे तभी हमारी भी तरक्की होगी।

निर्णायक की भूमिका में आविष्कार फाउंडेशन के संस्थापक विनीत राय, जागृति के सीओओ अनुराग दीक्षित, इन्क्यूवेशन मैनेजर विश्वास पांडेय, रमेश मंगलेश्वरम्, नीरजा शर्मा, अरूण डियाज रहे।

Also Read

एंटी करप्शन टीम ने ट्रेनी महिला दारोगा को रंगे हाथ पकड़ा, मुकदमे से नाम निकालने के लिए मांगी दस हजार रुपये, जानें...

23 Nov 2024 12:39 AM

गोरखपुर Gorakhpur News : एंटी करप्शन टीम ने ट्रेनी महिला दारोगा को रंगे हाथ पकड़ा, मुकदमे से नाम निकालने के लिए मांगी दस हजार रुपये, जानें...

गोरखपुर के पिपराइच थाने पर तैनात महिला दारोगा ट्रेनिंग के दौरान ही घूसखोरी करने लगी। शुक्रवार को एंटी करप्शन टीम के महिला दारोगा... और पढ़ें