Deoria News : दो लाख ग्राहकों को बिजली कटौती से मिलेगी राहत, इस उपकेंद्र की कल होगी मरम्मत...

दो लाख ग्राहकों को बिजली कटौती से मिलेगी राहत, इस उपकेंद्र की कल होगी मरम्मत...
UPT | मरम्मत के लिए कल चार घंटे नहीं रहेगी बिजली।

Apr 06, 2024 11:13

देवरिया जिले के करीब दो लाख उपभोक्ताओं को अघोषित बिजली कटौती से जल्द निजात मिलने वाली है। बिजली निगम ने शहर के भटवलिया स्थित 132/33 केवी विद्युत उपकेंद्र की मरम्मत कराने की...

Apr 06, 2024 11:13

Short Highlights
  • भटवलिया के विद्युत पारेषण उपकेंद्र से एक दर्जन सब स्टेशनों को होती है आपूर्ति।
  • बदले जाएंगे जर्जर केबल, फीडर और ब्रेकर की होगी मरम्मत।
Deoria News : देवरिया जिले के करीब दो लाख उपभोक्ताओं को अघोषित बिजली कटौती से जल्द निजात मिलने वाली है। बिजली निगम ने शहर के भटवलिया स्थित 132/33 केवी विद्युत उपकेंद्र की मरम्मत कराने की तैयारी पूरी कर ली है। सारे उपकरण मंगा लिए गए हैं। जर्जर केबल बदले जाएंगे। फीडर और ब्रेकर की मरम्मत की जाएगी। रविवार को सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक मरम्मत का कार्य चलेगा।

इन उपकेंद्रों से जुड़े उपभोक्ताओं को मिलेगी राहत
भटवलिया स्थित 132/33 केवी विद्युत पारेषण उपकेंद्र से शहर के कोर्ट, मेडिकल कालेज, रामलीला मैदान, नाथनगर, पुरवा, भटवलिया समेत बैतालपुर, बरहज तहसील, उसरा, बरहज ग्रामीण व बरियारपुर उपकेंद्र को बिजली आपूर्ति होती है। इनसे करीब दो लाख उपभोक्ता जुड़े हैं। गर्मी के समय बिजली की मांग बढ़ने से पारेषण उपकेंद्र में तकनीकी खराबी की समस्या बढ़ जाती है। रविवार को फीडर, ब्रेकर के मरम्मत के अलावा जर्जर केबल बदलने का काम कराया जाएगा।

तकनीकी खराबी के कारण 16 घंटे भी नहीं मिलती बिजली
शासन की ओर से शहर में 24 घंटे व ग्रामीण इलाकों में कम से कम 22 घंटे बिजली आपूर्ति देने का निर्देश है। लेकिन, आएदिन तकनीकी खराबियों के कारण उपभोक्ताओं को अघोषित बिजली कटौती की समस्या से जूझना पड़ता है। कभी जर्जर तार फाल्ट हो जाते हैं तो कभी ट्रांसफार्मर फुंक जाते हैं। कई उपकेंद्रों पर घंटों बिजली नहीं आती। बिजली निगम बीते एक साल से जर्जर व्यवस्था को दुरूस्त करने में जुटा है।

रविवार को चार घंटे गुल रहेगी बिजली
विद्युत पारेषण उपकेंद्र के सहायक अभियंता एके वर्मा ने बताया कि शहर के भटवलिया स्थित 132/33 केवी विद्युत पारेषण उपकेंद्र पर मरम्मत का कार्य होने से रविवार को सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक चार घंटे शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के करीब एक दर्जन उपकेंद्रों की बिजली आपूर्ति ठप रहेगी। उपभोक्ता इससे पूर्व बिजली से संबंधित सारे कार्य निपटा लें।

Also Read

एंटी करप्शन टीम ने ट्रेनी महिला दारोगा को रंगे हाथ पकड़ा, मुकदमे से नाम निकालने के लिए मांगी दस हजार रुपये, जानें...

23 Nov 2024 12:39 AM

गोरखपुर Gorakhpur News : एंटी करप्शन टीम ने ट्रेनी महिला दारोगा को रंगे हाथ पकड़ा, मुकदमे से नाम निकालने के लिए मांगी दस हजार रुपये, जानें...

गोरखपुर के पिपराइच थाने पर तैनात महिला दारोगा ट्रेनिंग के दौरान ही घूसखोरी करने लगी। शुक्रवार को एंटी करप्शन टीम के महिला दारोगा... और पढ़ें