यूपी के देवरिया में लार थाना क्षेत्र के लार नगर पंचायत में किराना व्यवसाई के घर में लुटेरों ने दिन दहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया और फरार हो गए। वहीं लूट का विरोध करने पर व्यवसाई की पत्नी की हत्या कर दी...
देवरिया में दिन दहाड़े लूट : विरोध करने पर लुटेरों ने व्यवसाई की पत्नी की ली जान, जांच में जुटी पुलिस
Nov 13, 2024 20:37
Nov 13, 2024 20:37
यह है पूरा मामला
बता दें कि जिले के लार थाना क्षेत्र के लार नगर पंचायत के शास्त्री नगर वार्ड में घनश्याम गुप्ता मकान बनाकर परिजनों संग रहते हैं। नित्य की भांति वह दस बजे नगर स्थित अपने किराना की दुकान पर चले गए। बेटे अजय और बहू पार्वती जो नगर के एक विद्यालय में शिक्षक हैं, वह भी चले गए। दोपहर दो बजे घनश्याम गुप्ता के शिक्षक पुत्र अजय गुप्ता अपने बेटे को स्कूल से लेकर घर छोड़ने आए तो मेन गेट समेत घर के सभी कमरों के दरवाजे खुले मिले। अनहोनी की आशंका से सहमे तेजी से दाखिल हुए तो आलमारी, तिजोरी टूटी मिली और कमरा अस्त व्यस्त मिला। उन्होंने इसकी सूचना आसपास के लोगों को दी। इस दौरान उनकी मां चन्द्रवती एक कमरे मे मृत मिलीं। सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
एएसपी ने किया निरीक्षण
घटना की सूचना पर एएसपी दीपेंद्र नाथ चौधरी ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया और लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए आवश्यक निर्देश दिया। वहीं एसओजी प्रभारी भी अपनी टीम सहित घटना स्थल पर पहुंचे और घटना के खुलासे के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं।
पुलिस का बयान
पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बताया कि देवरिया जनपद के लार थाना क्षेत्र अंतर्गत कस्बे की घटना है। जिसमें बुधवार को दिन में एक बजे एक वृद्ध महिला का शव अपने ही घर में बरामद हुआ। परिजनों द्वारा आलमारी से कुछ सामान चोरी होने की बात बताई जा रही है। जो भी तहरीर परिजनों द्वारा दी जा रही है, उसके आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है। इस घटना को वर्क आउट के लिए तीन टीमें बना दी गई हैं। जल्द ही घटना को वर्क आउट कर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Also Read
14 Nov 2024 05:21 PM
गोरखपुर स्थित महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के कुलपति पद पर डॉ. सुरिंदर सिंह की नियुक्ति की गई है। उनका चयन विश्वविद्यालय के कुलाधिपति एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया है। और पढ़ें