पुलिस टीम ने तीनों बाइक सवारों को रोका और उनकी तलाशी ली। इस दौरान उनके पास से एक कट्टा और कारतूस बरामद हुआ। कड़ाई से पूछताछ में पकड़े गए युवकों ने तीनों बाइकों को चोरी का बताया।
देवरिया में वाहन चोर गैंग का हुआ भंडाफोड़ : सरगना समेत छह गिरफ्तार, पुलिस ने 13 बाइक और एक तमंचा किया बरामद
Apr 08, 2024 19:09
Apr 08, 2024 19:09
ऐसे मिली पुलिस को कामयाबी
श्रीरामपुर थानाध्यक्ष कल्याण सिंह सागर पुलिस टीम के साथ बैकुंठपुर मोड़ के पास वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। तभी तीन बाइक सवार तेजी से आते दिखाई दिए। पुलिस टीम ने तीनों बाइक सवारों को रोका और उनकी तलाशी ली। इस दौरान उनके पास से एक कट्टा और कारतूस बरामद हुआ। कड़ाई से पूछताछ में पकड़े गए युवकों ने तीनों बाइकों को चोरी का बताया।
सभी आरोपी बिहार के रहने वाले
उनकी निशानदेही पर पुलिस ने झरही नदी के किनारे छुपाकर रखी गई 10 और बाइकों को बरामद कर लिया। पकड़े गए अभियुक्तों में अभिषेक सिंह निवासी रामगढ़ थाना नौतन जिला सिवान बिहार, राजू यादव निवासी शाहपुर थाना नौतन जिला सिवान बिहार, अमरजीत कुमार निवासी सगरा थाना नौतन जिला सिवान बिहार, विवेक कुशवाहा निवासी अघाव थाना बनकटा जिला देवरिया उत्तर प्रदेश, विशाल कुमार निवासी सेमरिया थाना नौतन जिला सिवान बिहार, सरोज कुमार निवासी सेमरिया थाना नौतन जिला सिवान बिहार शामिल हैं।
चोरी की बाइकों से करते थे शराब की तस्करी
एसपी संकल्प शर्मा ने बताया कि देवरिया जिला बिहार सीमा से सटे है। इसके चलते पुलिस को हमेशा चौकन्ना रहने का निर्देश दिया गया है। इसी सिलसिले में श्रीरामपुर पुलिस वाहन चेकिंग में जुटी हुई थी। पुलिस ने 6 लोगों की गिरफ़्तारी की है, जिनकी निशानदेही पर 13 बाइकें बरामद की गई हैं। यह गैंग चोरी की बाइकों से बिहार में शराब की तस्करी करता है। कुछ मात्रा में शराब भी बरामद हुई है। एक व्यक्ति अभिषेक जो गिरफ्तार है, उसके खिलाफ बिहार के तीन विभिन्न थानों में चोरी और एक्साइज के मामले दर्ज हैं।
Also Read
23 Nov 2024 12:39 AM
गोरखपुर के पिपराइच थाने पर तैनात महिला दारोगा ट्रेनिंग के दौरान ही घूसखोरी करने लगी। शुक्रवार को एंटी करप्शन टीम के महिला दारोगा... और पढ़ें