गोरखपुर पुलिस ने 224 मोबाइल मालिकों को उनके गुम या चोरी हुए मोबाइल वापस लौटाए। इन मोबाइलों की अनुमानित कीमत 35 लाख 56 हजार 81 रुपये है। गोरखपुर पुलिस ने सीईआईआर पोर्टल की मदद से अब तक 772 एंड्राइड मोबाइल बरामद किए हैं।
गोरखपुर पुलिस का दीपावली उपहार : 224 मोबाइल मालिकों को उनके खोए या चोरी हुए मोबाइल वापस लौटाए
Oct 29, 2024 14:27
Oct 29, 2024 14:27
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर के मार्गदर्शन में पुलिस लाइन व्हाइट हाउस सभागार में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सीईआईआर के नोडल अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक नगर अभिनव त्यागी ने स्वयं मोबाइल फोन उनके मालिकों को सौंपे।
772 एंड्रॉइड मोबाइल फोन बरामद
गोरखपुर पुलिस की यह उपलब्धि और भी महत्वपूर्ण इसलिए है क्योंकि अब तक कुल 772 एंड्रॉइड मोबाइल फोन बरामद किए जा चुके हैं, जिनकी कुल कीमत लगभग 1,27,78,417 रुपये है। यह सफलता विभिन्न थानों में तैनात सीसीटीएनएस कार्यालय के कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए और आरक्षी कंप्यूटर चालकों की मेहनत का परिणाम है।
मोबाइल फोन मिलने पर गोरखपुर पुलिस की प्रशंसा
सीईआईआर पोर्टल के माध्यम से मोबाइल फोन की बरामदगी का यह अभियान मोबाइल धारकों के लिए एक बड़ी राहत साबित हुआ है। कई लोगों ने तो अपने मोबाइल फोन मिलने की उम्मीद ही छोड़ दी थी। लेकिन गोरखपुर पुलिस के इस प्रयास ने उनकी खोई हुई उम्मीदों को फिर से जगा दिया है। मोबाइल फोन प्राप्त करने वाले लोगों ने गोरखपुर पुलिस के इस प्रयास की भूरि-भूरि प्रशंसा की और इसे दीपावली का सबसे बड़ा तोहफा बताया। यह पहल न केवल पुलिस और जनता के बीच विश्वास को मजबूत करने में सहायक साबित हुई है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि आधुनिक तकनीक का उपयोग कर कैसे जनता की सेवा की जा सकती है।
Also Read
23 Nov 2024 12:39 AM
गोरखपुर के पिपराइच थाने पर तैनात महिला दारोगा ट्रेनिंग के दौरान ही घूसखोरी करने लगी। शुक्रवार को एंटी करप्शन टीम के महिला दारोगा... और पढ़ें