गाजियाबाद जिला कोर्ट बनी जंग का मैदान : कचहरी में कामकाज हुआ ठप, पुलिस और PAC तैनात

कचहरी में कामकाज हुआ ठप, पुलिस और PAC तैनात
UPT | गाजियाबाद जिला कोर्ट में बवाल

Oct 29, 2024 17:03

गाजियाबाद की जिला कोर्ट में मंगलवार को जमानत याचिका की सुनवाई के दौरान हिंसक घटना हुई। घटना के बाद कचहरी में सभी न्यायिक कार्य ठप हो गए। स्थिति गंभीर होने पर कोर्ट में कई थानों की पुलिस को तैनात किया गया है। 

Oct 29, 2024 17:03

Ghaziabad News : गाजियाबाद की जिला कोर्ट में मंगलवार को जमानत याचिका की सुनवाई के दौरान हिंसक घटना हुई। जिसके बाद जिला कोर्ट देखते ही देखते एक जंग के मैदान में बदल गई। वकीलों और जज के बीच  बहस इतनी बढ़ गई कि स्थिति को संभालने के लिए पुलिस को बुलाना पड़ा। पुलिस ने वकीलों पर लाठीचार्ज किया गया। जिसके बाद घटना ने और हिंसक रूप ले लिया। घटना से कोर्ट में तनाव का माहौल बन गया। घटना के बाद कचहरी में कामकाज ठप हो गया। गुस्साएं वकीलों ने चौकी में आग लागा दी। स्थिति गंभीर होने पर कोर्ट में कई थानों की पुलिस और PAC तैनात को तैनात करना पड़ा। 



कामकाज हुआ ठप
लाठीचार्ज के कारण आधा दर्जन से अधिक वकीलों को गंभीर चोटें आईं, जिनमें से कुछ की हालत नाजुक है। घटना के वीडियो में साफ दिख रहा है कि पुलिसकर्मी कोर्ट रूम के भीतर वकीलों पर लाठियां चला रहे हैं। इस घटना के बाद वकील संगठनों ने न्यायपालिका और पुलिस प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। कचहरी परिसर में कामकाज पूरी तरह ठप हो गया और कई जगहों पर पुलिस और वकीलों के बीच तनाव देखा गया।

ये भी पढ़ें : गाजियाबाद में पुलिस ने वकीलों पर चलाए लट्ठ : कई वकील घायल, बवाल के दौरान चौकी भी फूंकी

कचहरी में पुलिस और PAC तैनात
जज ने पुलिस और पीएसी को बुला लिया। वकीलों का आरोप है कि जिला जज कोर्ट रूम में चारों तरफ से दरवाजा बंद करके उनके साथ मारपीट की गई। इसमें कई लोग घायल हो गए हैं। फिलहाल कोर्ट में तनाव का माहौल है। कोर्ट में कई थानों की पुलिस और पीएसी तैनात कर दी गई है।

खंगाले जा रहे CCTV फुटेज
एडिशनल पुलिस कमिश्नर दिनेश कुमार पी ने जानकारी दी कि कविनगर थाने में दर्ज एक केस में नौ आरोपियों की नियमित जमानत पर गाजियाबाद जिला जज कोर्ट में सुनवाई हो रही थी। वकीलों ने जज से अनुरोध किया कि केस को किसी अन्य अदालत में स्थानांतरित किया जाए। इस पर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। पुलिस को सूचना मिलने पर जज को सुरक्षित निकालने के प्रयास में पुलिस वहां पहुंची। इसी दौरान, वकीलों ने कचहरी के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित पुलिस चौकी में तोड़फोड़ और आगजनी कर दी। पुलिस अब CCTV फुटेज की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई जारी है।

ये भी पढ़ें : गाजियाबाद की जिला कोर्ट में बवाल : विवाद के बाद वकीलों की मीटिंग, जिला जज के बायकॉट का फैसला

बहस से झगड़े तक पहुंचा मामला
मामला तब शुरू हुआ, जब एक जमानत याचिका की सुनवाई को लेकर वकीलों का दल जज से बातचीत कर रहा था। वरिष्ठ अधिवक्ता नाहर सिंह यादव और अन्य वकीलों ने जिला जज से अनुरोध किया कि मामले की जल्द सुनवाई की जाए या यदि न्यायालय व्यस्त है तो यह केस किसी अन्य न्यायिक अधिकारी को ट्रांसफर कर दिया जाए। यह सुनकर जज नाराज हो गए, और उनके बीच बहस शुरू हो गई। जिला न्यायालय में जज और वकील के बीच उपजे तनाव ने हिंसक रूप ले लिया। वकीलों ने जज पर कुर्सियां फेंकीं जिसके चलते जज ने तुरंत पुलिस को बुलाने का फैसला किया। वकीलों का आरोप है कि जज का व्यवहार अभद्र था और वे वकीलों की बात मानने के बजाय उनसे बहस करने लगे। स्थिति ऐसी हो गई कि जज ने पुलिस को तुरंत बुलाने का आदेश दे दिया। इसके बाद कोर्ट परिसर में पुलिस बल की भारी संख्या में उपस्थिति देखी गई।

ये भी पढ़ें : गाजियाबाद जिला कोर्ट बनी अखाड़ा : वकील बोले-कार्रवाई नहीं की गई तो करेंगे आंदोलन, केस ट्रांफसर की बात पर भड़के जज

कोर्ट रूम में पुलिस का लाठीचार्ज
पुलिस के कोर्ट रूम में आते ही स्थिति और गंभीर हो गई। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए लाठीचार्ज शुरू कर दिया। इस दौरान कई वकील घायल हो गए, जिससे वकीलों में आक्रोश फैल गया। घटना के वीडियो में साफ दिख रहा है कि पुलिसकर्मी कोर्ट रूम के भीतर वकीलों पर लाठियां चला रहे हैं।

ये भी पढ़ें : गाजियाबाद की जिला कोर्ट में बवाल : वकीलों ने जज पर फेंकी कुर्सी, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

कचहरी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम
घटना के मद्देनजर कोर्ट परिसर में सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन ने कई थानों की पुलिस को तैनात किया है। कोर्ट रूम और उसके आसपास पुलिस का पहरा बढ़ा दिया गया है ताकि स्थिति नियंत्रण में रहे और किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो। कोर्ट परिसर में अभी भी पुलिस का कड़ा पहरा जारी है और सभी की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।

Also Read

एयर प्यूरीफायर की बिक्री में वृद्धि, 20% कारोबार में गिरावट

22 Nov 2024 07:05 PM

गौतमबुद्ध नगर नोएडा में वायु प्रदूषण से व्यापार प्रभावित : एयर प्यूरीफायर की बिक्री में वृद्धि, 20% कारोबार में गिरावट

बढ़ते वायु प्रदूषण के कारण नोएडा में एयर प्यूरीफायर की बिक्री में तेजी आई है, जबकि व्यापारियों को इस कारण से 20% तक के व्यापारिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। और पढ़ें