विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी विद्यार्थियों से आग्रह किया है कि वह विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जारी संशोधित सम सेमेस्टर परीक्षाओं की समय सारणी को देखकर समय से परीक्षा केंद्र पर पहुंचे। सोमवार से शुरू होने वाली सेमेस्टर प्रणाली परीक्षाओं के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा कुल 239 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं...
Gorakhpur News : गोरखपुर विश्वविद्यालय सहित 239 केंद्रों पर आज से होगी परीक्षा, सभी तैयारियां पूरी
Apr 15, 2024 00:02
Apr 15, 2024 00:02
- विश्वविद्यालय सहित कुल 239 परीक्षा केंद्रों पर 2,70,037 विद्यार्थी देंगे परीक्षा
- परीक्षार्थियों के बेहतर प्रदर्शन के लिए कुलपति ने दी शुभकामनाएं
15706 विद्यार्थी सम सेमेस्टर की परीक्षा देंगे
विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी विद्यार्थियों से आग्रह किया है कि वह विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जारी संशोधित सम सेमेस्टर परीक्षाओं की समय सारणी को देखकर समय से परीक्षा केंद्र पर पहुंचे। सोमवार से शुरू होने वाली सेमेस्टर प्रणाली परीक्षाओं के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा कुल 239 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं तथा इसमें कुल 2,70,037 विद्यार्थी पंजीकृत है। विश्वविद्यालय केंद्र पर करीब 15706 विद्यार्थी सम सेमेस्टर की परीक्षा में शामिल होंगे।
पहले दिन 109 केंद्रों पर 11235 विद्यार्थी परीक्षा में होंगे शामिल
सम सेमेस्टर परीक्षा के पहले दिन परास्नातक हिंदी, इतिहास, गणित, भौतिकी सहित कुल 34 विषयों की परीक्षा विश्वविद्यालय सहित कुल 109 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। इसमें कुल 11,235 विद्यार्थी शामिल होंगे। कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने कहा कि परीक्षाएं सुचितापूर्ण ढंग से कड़ी निगरानी में संपन्न कराने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन प्रतिबद्ध है। आईसीटी सेल में स्थापित कंट्रोल रूम से सभी परीक्षा केंद्रों की निगरानी विश्वविद्यालय के द्वारा सुनिश्चित होगी। आईसीटी सेल द्वारा नया सॉफ्टवेयर इंस्टॉल किया गया है जो सभी प्रकार के कैमरों को सपोर्ट करता है। सभी परीक्षा केंद्रों को निर्देश दिए गए है कि परीक्षा के दौरान कैमरे चालू रहे तथा उसमें आवाज भी सुनी जा सके। ऐसा नहीं होने की दशा में परीक्षा केंद्र के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने पारदर्शी, सुचितापूर्ण एवं सुचारू संचालन के लिए सभी केंद्राध्यक्षों को निर्देशित किया है। सभी नोडल केंद्रों पर प्रश्नपत्र समेत परीक्षा सामग्री भेजी जा रही है।
परास्नातक की परीक्षाएं वर्णनात्मक तथा स्नातक की बहुविकल्पीय होंगी
विषय सेमेस्टर में आयोजित की गई परीक्षाओं की तरह परास्नातक की सेमेस्टर परीक्षाएं वर्णनात्मक होगी तथा स्नातक की परीक्षाएं बहुविकल्पीय होंगी।
Also Read
23 Nov 2024 12:39 AM
गोरखपुर के पिपराइच थाने पर तैनात महिला दारोगा ट्रेनिंग के दौरान ही घूसखोरी करने लगी। शुक्रवार को एंटी करप्शन टीम के महिला दारोगा... और पढ़ें