Gorakhpur News : 399 रुपये की क्रीम में फिसल गए एक लाख रुपये, युवती की कहानी सुन चकराई पुलिस

399 रुपये की क्रीम में फिसल गए एक लाख रुपये, युवती की कहानी सुन चकराई पुलिस
UPT | प्रतीकात्मक फोटो

Sep 24, 2024 17:54

अनुराधा गौड़ ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसने आनलाइन शापिंग एप से फेस क्रीम मंगवाई थी। कोरियर के माध्यम से क्रीम घर पहुंचने के बाद जब पैकेट खोला तो वह एक्सपायरी डेट की निकली। इसके बाद गूगल से कस्टमर केयर का नंबर सर्च कर फोन ...

Sep 24, 2024 17:54

Gorakhpur News : यूपी के गोरखपुर जिले के पिपराइच कस्बे में रहने वाली अनुराधा गौड़ के साथ एक लाख छह हजार 777 रुपये की जालसाजी हो गई। उन्होंने 399 रुपये की फेस क्रीम आनलाइन मंगवाई थी। एक्सपायरी डेट का होने पर उन्होंने क्रीम लौटाकर रुपये वापस करने के लिए इंटरनेट मीडिया से कस्टमर केयर का नंबर निकालकर फोन किया था। युवती ने रविवार को पिपराइच थाने में तहरीर दी। सोमवार को केस दर्ज करने के बाद पुलिस जांच में जुटी है।

क्या है पूरा मामला
अनुराधा गौड़ ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसने आनलाइन शापिंग एप से फेस क्रीम मंगवाई थी। कोरियर के माध्यम से क्रीम घर पहुंचने के बाद जब पैकेट खोला तो वह एक्सपायरी डेट की निकली। इसके बाद गूगल से कस्टमर केयर का नंबर सर्च कर फोन किया। उधर से बताया गया कि अभी वाट्सएप काल आएगी। कुछ देर बाद उसके मोबाइल नंबर पर 50 हजार रुपये कटने का फर्जी मैसेज आया। अभी वह मैसेज खोलकर देख ही रही थी कि वाट्सएप फोन आया और उसने बोला कि कुछ ही देर में रुपये वापस हो जाएंगे। इसके बाद से कई बार में उसके खाते से एक लाख छह हजार 777 रुपये कट गए। सीओ चौरीचौरा अनुराग सिंह ने बताया कि केस दर्ज करने के बाद पिपराइच पुलिस साइबर सेल की मदद से जांच कर रही है।

Also Read

एसएसपी गौरव ग्रोवर ने दिए सख्त निर्देश, खलल डालने वालों की होगी पहचान

24 Sep 2024 06:55 PM

गोरखपुर त्यौहारों को सकुशल संपन्न कराने के लिए हुई बैठक : एसएसपी गौरव ग्रोवर ने दिए सख्त निर्देश, खलल डालने वालों की होगी पहचान

गोरखपुर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर द्वारा आगामी त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए दिए गए आदेश दिए। और पढ़ें