गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर दो जालसाजों ने महराजगंज की दो महिलाओं के जेवर और पैसे लूट लिए। पीड़ित महिलाएं बृजमनगंज से ट्रेन से गोरखपुर आई थीं और पीपीगंज स्टेशन पर उतरकर रिश्तेदार के यहां जा रही थीं।
गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर जालसाजों का बड़ा खेल : नोटों की गड्डी गिराकर महिलाओं से उतरवा लिए जेवर
Dec 05, 2024 12:57
Dec 05, 2024 12:57
घटना का विवरण
महराजगंज जिले के बृजमनगंज क्षेत्र की शकुंतला देवी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह शादी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए ट्रेन में सवार हुई थीं। इसी दौरान उनकी मुलाकात क्षेत्र की कदमी देवी से हुई, जो उसी ट्रेन में यात्रा कर रही थीं और पीपीगंज स्थित रिश्तेदार के यहां जा रही थीं। दोनों महिलाएं स्टेशन पर उतरने के बाद ट्रेन से बाहर निकलने लगीं, तभी रास्ते में दो युवक उनसे मिले।
युवकों ने महिलाओं को एक नोटों की गड्डी दिखाकर पूछा कि वह गड्डी किसकी है। जब दोनों महिलाओं ने कहा कि यह गड्डी उनकी नहीं है। इसके बाद दोनों युवक झांसे में लेते हुए गड्डी को आपस में बांट लेने की बात कहते हुए किनारे लेकर गए। वहां पहुंचने के बाद डरा-धमकाकर उनका दो पायजेब, दो झुमका, एक मंगलसूत्र, पांच हजार रुपये और कदमी देवी से कान के टॉप्स लेकर फरार हो गए।
पुलिस कार्रवाई
सीओ कैंपियरगंज, गौरव त्रिपाठी ने बताया कि शकुंतला देवी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाल रही है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके और उन्हें पकड़ा जा सके।
Also Read
6 Jan 2025 09:15 PM
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक अनूठी पहल की गई है। और पढ़ें