शीतलहर को देखते हुए गोरखपुर में एक बार फिर स्कूल बंद : 23 जनवरी तक 8वीं तक स्कूलों की छुट्टी, डीएम ने जारी किए आदेश

23 जनवरी तक 8वीं तक स्कूलों की छुट्टी, डीएम ने जारी किए आदेश
UPT | प्रतीकात्मक फोटो।

Jan 21, 2025 19:47

खबर उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से है, जहां एक बार फिर स्कूलों की छुट्टी बढ़ा दी गई है। लगातार बढ़ते शीतलहर को देखते हुए जिलाधिकारी बच्चों को ठंड से...

Jan 21, 2025 19:47

Gorakhpur News : खबर उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से है, जहां एक बार फिर स्कूलों की छुट्टी बढ़ा दी गई है। लगातार बढ़ते शीतलहर को देखते हुए जिलाधिकारी बच्चों को ठंड से बचाने के लिए कदम उठाया है। 23 जनवरी तक 8वीं तक के स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया गया है।

ये भी पढ़ें : फतेहपुर में छात्राओं से भरी बस की ट्रेलर से टक्कर : एक छात्रा की मौत, 14 घायल, सीएम योगी ने जताया शोक

8वीं तक के सभी स्कूल बंद
जिलाधिकारी कृष्ण करुणेश ने बताया कि 21 से 23 जनवरी तक जिले के 8वीं तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे। वहीं, 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक आयोजित की जाएंगी।

ये भी पढ़ें : Mirzapur News : विंध्याचल-बिरोही के पास सीमांचल एक्सप्रेस के एसी कोच से निकला धुआं, यात्रियों में मचा हंगामा  

नियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई
डीएम कृष्ण करुणेश ने बताया कि यह कदम बच्चों को ठंड से बचाने के लिए उठाया गया है। स्कूलों को यह निर्देश दिया गया है कि निर्धारित समय का सख्ती से पालन किया जाए, ताकि बच्चों की सेहत पर कोई असर न पड़े। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अगर कोई स्कूल निर्धारित नियमों का पालन नहीं करता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अभिभावकों से अपील की गई है कि वे बच्चों को ठंड से बचाने के लिए उचित उपाय करें और उन्हें स्कूल भेजें। प्रशासन ने आगे बताया कि 25 जनवरी के बाद मौसम की स्थिति को देखते हुए स्कूलों की समय-सारिणी का फैसला लिया जाएगा।

Also Read